ब्रॉक लैसनर बनाम जॉन सीना : समरस्लैम 2014
इस लिस्ट में उनकी दूसरी सबसे बड़ी जीत जॉन सीना के खिलाफ रही थी। उन्होंने ये कारनामा 2014 में समर स्लैम के मेन इवेंट में किया था। उस समय जॉन सीना WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन थे। इसी चैंपियनशिप के लिए इन दोनों का मुकाबला समरस्लैम में हुआ जिसमें ब्रॉक लैसनर ने जॉन सीना को हराया था। इस मैच में ब्रॉक लैसनर ने जॉन सीना की बुरी तरह धुलाई की उन्होंने जॉन सीना को लगातार सुप्लैक्स दिए, जिससे वे फाइट के दौरान रिंग में लड़खड़ाते रहे और उनकी मैच में वापसी नहीं हो पाई तभी ब्रॉक ने जॉन सीना को एफ-5 दे मारा और वे मैच जीत गए। इसी जीत के साथ ही ब्रॉक लैसनर अगले WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गये।
ब्रॉक लैसनर के लिए ये जीत उनके करियर में इसलिए मायने रखती है क्योकि 2012 में एक्सट्रीम रूल्स में जॉन सीना ने ब्रॉक की बुरी तरह धुनाई करके उनको हराया था। एक्सट्रीम रूल्स 2012 में इनके बीच एक बहुत शानदार मुकाबला हुआ था। दोनों ही सुपरस्टार एक दूसरे पर हावी रहे थे। जॉन सीना खून से लथपथ हो चुके थे लेकिन जॉन सीना रिंग में डटे रहे।