ब्रॉक लैसनर बनाम गोल्डबर्ग : रैसलमेनिया 33
उनके करियर की तीसरी बड़ी जीत है गोल्डबर्ग के विरूद्ध। उन्होंने ये जीत गोल्डबर्ग को 2017 में रैसलमेनिया 33 में हराकर पाई थी। 2016 में गोल्डबर्ग के रिटर्न के बाद कुछ महीनों से गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के बीच राइवलरी बहुत बढ़ गयी थी। दोनों ही सुपरस्टार यूनिवर्सल चैंपियन बनना चाह रहे थे। सर्वाइवर सीरीज़ 2016 में इनके बीच मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ था ये मैच सिर्फ 2 मिनट के अंदर ही खत्म हो गया था। गोल्डबर्ग ने शुरुआत में ही ब्रॉक को स्पीयर दे मारा और मैच जीत गए। ब्रॉक गोल्डबर्ग को एक पंच भी नहीं मार पाये थे। किसी ने भी ये नहीं सोचा था कि मैच इतना छोटा होगा सभी को यही उम्मीद थी कि इनके बीच कड़ा मुकाबला होगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। गोल्डबर्ग आसानी से मैच जीत गए और यूनिवर्सल चैंपियन बन गए।
इसके बाद 2017 में रैसलमेनिया 33 में इनके बीच फिर से यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हुआ ये मैच भी ज्यादा देर तक नहीं चला लेकिन ब्रॉक ने इस मैच में गोल्डबर्ग को कड़ी टक्कर दी और बहुत बार उनको सुप्लैक्स भी दिए। गोल्डबर्ग ज्यादा देर नहीं टिक पाए और ब्रॉक ने उन्हें हरा दिया। इस जीत के साथ ही वे पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बन गए और ये उनके करियर की काफी बड़ी जीत रही थी।