Roman Reigns और WWE चैंपियन के भविष्य को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, फैंस के लिए बड़ी खबर

WWE Raw का हिस्सा होंगे रोमन रेंस और कोडी रोड्स या नहीं?
WWE Raw का हिस्सा होंगे रोमन रेंस और कोडी रोड्स या नहीं? (Photo: WWE.com)

Roman Reigns & Cody Rhodes Future update: WWE ने कुछ समय पहले एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें दिग्गज जॉन सीना (John Cena), रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स को Raw के Netflix पर डेब्यू एपिसोड का हिस्सा बनते हुए दिखाया गया था। इसके बाद यह कयास लगने लगे थे कि शायद रोमन और रोड्स अगले साल Raw का हिस्सा बन जाएंगे। अब एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें इस राज से खुलासा हो गया है। यह एपिसोड WWE और Netflix दोनों के लिए खास है। इसलिए कंपनी इसको यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

रोमन रेंस और कोडी रोड्स के Raw का हिस्सा बनने को लेकर PWInsider ने हाल में रिपोर्ट दी कि भले ही यह दोनों Netflix पर डेब्यू एपिसोड का हिस्सा हैं लेकिन वह शो में स्थाई रूप से नहीं जुड़ने वाले हैं। इसका सीधा अर्थ है कि वो SmackDown ब्रांड का ही हिस्सा रहने वाले हैं और सिर्फ एक अपीयरेंस के लिए आएंगे। Raw में रोमन को पूरी तरह से देखने का इंतजार कर रहे फैंस के लिए यह बड़ी खबर है। WWE ने Netflix पर डेब्यू को खास बनाने का मन बनाया है और इसी कारण उन्होंने संभावित तौर पर कंपनी के मौजूदा समय के दो सबसे बड़े स्टार्स को इस शो में बुक किया है।

WWE Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में अमेरिकन रैपर भी आएंगे नजर

ट्रेविस स्कॉट को हाल में खुद WWE क्रिएटिव हेड ट्रिपल एच ने उनके कॉन्सर्ट में जाकर हार्डकोर टाइटल दिया था। उन्होंने ट्रेविस को 6 जनवरी 2025 को इंट्यूट डोम में आयोजित होने वाले Raw में आने का न्योता दिया था। इसके साथ ही द गेम ने बाद में सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया था कि अमेरिकन रैपर शो में नजर आएंगे और परफॉर्म भी करेंगे। ट्रेविस दुनिया के सबसे बड़े रैपर्स में से एक हैं और ऐसे में उनका Raw में आना सही मायने में बड़ी बात है। अब यह देखना होगा कि कहीं इसके जरिए इनका कोई मैच आने वाले किसी प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान बुक होता है या नहीं क्योंकि ऐसा पहले कई सेलिब्रिटी के साथ किया जा चुका है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications