Triple H ने बड़े ऐलान के बाद WWE फैंस का जीता दिल, सेलेब्रिटी को दिया खास गिफ्ट, देखें वीडियो

WWE दिग्गज ट्रिपल एच Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं (Photos: WWE.com and Travis Scott X)
WWE दिग्गज ट्रिपल एच की वीडियो सामने आई (Photos: WWE.com and Travis Scott X)

Triple H Gifts Title to Travis Scott: WWE ने रॉ (Raw) के नेटफ्लिक्स (Netflix) पर डेब्यू एपिसोड को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। कंपनी ने पहले ही यह घोषणा कर रखी है कि जॉन सीना और रोमन रेंस जैसे दिग्गज इस शो का हिस्सा होंगे। अब WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने एक बड़े अमेरिकन रैपर को उनके इवेंट के दौरान स्पेशल एडिशन हार्डकोर टाइटल देकर इसके रोमांच को और बढ़ा दिया है। उन्होंने ऐसा इस रैपर के शो को अटैंड करके किया और साथ ही बड़ी घोषणा कर दी। यह और कोई नहीं बल्कि ट्रेविस स्कॉट हैं, जिनको फैंस खासे पसंद करते हैं।

Ad

ट्रेविस दरअसल अपना एक लाइव कॉन्सर्ट कर रहे थे, जब एकदम से ट्रिपल एच का थीम सॉन्ग बज उठा। द किंग ऑफ किंग्स ने इसके बाद स्टेज पर उपस्थिति दर्ज कराई और ट्रेविस को हार्डकोर टाइटल दिया। इस दौरान उन्होंने ट्रेविस को हार्डकोर चैंपियन कहा। उन्होंने स्कॉट को कैक्टस जैक भी कहा जो कि मिक फोली के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला नाम है। ट्रिपल एच ने इसके बाद बताया कि यह सब Raw के 6 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाले एपिसोड के लिए है, जो कि नेटफ्लिक्स पर आएगा।

ट्रिपल एच ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को पोस्ट किया और कहा कि जब वह बड़ा करने की बात करते हैं तो वह वाकई में कुछ होता है। WWE के क्रिएटिव हेड ने फैंस का दिल जीता और कहा कि यह सारा रोमांच इंट्यूट डोम में होगा। उन्होंने इसके दौरान कहा कि ट्रेविस स्कॉट भी वहां पर मौजूद रहेंगे। ट्रेविस वह पहले अमेरिकन सेलिब्रिटी हैं, जिन्हें WWE ने इस बड़े Raw शो के लिए अपने साथ जोड़ा है। ट्रिपल एच ने इसके बारे में लिखते हुए कहा,

"जब हम कहते हैं कि WWE कुछ बड़ा करने वाली है, तो हम उसको मानते हैं। Netflix के दौर का पहला WWE Raw लॉस एंजेलिस के इंट्यूट डोम में छह जनवरी को होगा और ट्रेविस स्कॉट वहां पर लाइव होंगे और खुद मौजूद होंगे। अब काउंटडाउन शुरू हो गया है।"

आप उनका सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:

Ad

WWE दिग्गज जॉन सीना ने पहले ही इस शो में नजर आने की बात की थी

WWE द्वारा आज की गई घोषणा से पहले ही जॉन सीना ने Raw के 6 जनवरी 2025 वाले एपिसोड में नजर आने की बात की थी। जॉन ने Money in the Bank 2024 में अगले साल अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। यह संभव है कि वह अपने रिटायरमेंट टूर की शुरूआत इस शो के साथ करेंगे। अब आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि WWE अपने नेटफ्लिक्स डेब्यू वाले Raw एपिसोड को यादगार बनाने के लिए और किस सेलिब्रिटी को शो का हिस्सा बनाती है, या उसकी घोषणा करती है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications