Cody Rhodes Attack Jacob Fatu After SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में फैंस को जबरदस्त मैच देखने को मिले। शो के दौरान कोडी रोड्स (Cody Rhodes) गायब दिखे लेकिन उसके बाद वह नजर आए और उन्होंने एक द ब्लडलाइन मेंबर का हाल बुरा कर दिया। इस पल को देखकर फैंस को खुशी मिली और वह बेहद एन्जॉय करते हुए दिखाई दिए। यह पल मेन इवेंट में हुए मुकाबले के बाद हुआ था, जिसमें फैंस को एक टैग टीम मैच देखने को मिला था।
WWE SmackDown के मेन इवेंट में डेमियन प्रीस्ट और एलए नाइट एक टैग टीम मैच में टामा टोंगा और जेकब फाटू से लड़ते हुए नज़र आए। इसमें प्रीस्ट और नाइट को जीत मिली थी। इसके बाद फाटू ने डेमियन की हालत खराब कर दी। उसी समय अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स नजर आए और उन्होंने पहले खूंखार स्टार जेकब पर हमला किया। उसके बाद डेमियन, नाइट और रोड्स ने मिलकर टोंगा की जबरदस्त पिटाई कर दी। यह देखकर एरीना में मौजूद फैंस बेहद खुश नजर आए। यह सिर्फ एक डार्क सैगमेंट था और इसको अच्छा रिसेप्शन मिला।
कोडी रोड्स Royal Rumble 2025 में एक लैडर मैच का हिस्सा होंगे, जहां पर उनकी अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप और केविन ओवेंस का विंग्ड ईगल टाइटल रिंग के ऊपर लटका होगा। इस मुकाबले को लेकर कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट Saturday Night's Main Event में हुआ था जहां पर केविन पर शॉन माइकल्स ने स्वीट चीन म्यूजिक हिट कर दी थी। केविन हालिया SmackDown एपिसोड में नजर आए थे, जहां पर उन्हें अपने सैगमेंट के दौरान सीएम पंक के रूप में दखल देखने को मिला था।
WWE SmackDown में जेकब फाटू ने एक प्रोमो कट किया था
WWE SmackDown में जेकब फाटू ने डेमियन प्रीस्ट के प्रोमो सैगमेंट में दखल दिया था। इस दौरान उन्होंने प्रीस्ट के लुक पर भी तंज कसा। इसके बाद पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने फाटू के साथ आए टामा टोंगा पर सुपरकिक लगा दी थी। जब प्रीस्ट पर जेकब और टोंगा ने बढ़त बनाने की कोशिश की, तो उस समय एलए नाइट आ गए थे और उन्होंने हालत संभाल ली थी। इसके बाद उन्होंने ही एक मैच की पेशकश की, जिसके चलते मेन इवेंट में टैग टीम मैच हुआ था।