Cody Rhodes Defeat Carmelo Hayes: अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) हालिया Raw के बाद एक्शन में नज़र आए थे। रेड ब्रांड के अंत में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने धमाकेदार जीत प्राप्त की थी। इसी के साथ शो ऑफ एयर हो गया और फिर कोडी रोड्स ने मैच लड़ा। उन्होंने फेमस स्टार को हराया और उनके खिलाफ अपनी जीत की स्ट्रीक जारी रखी। वो और कोई नहीं, बल्कि कार्मेलो हेज हैं।
Raw के बाद कोडी रोड्स और कार्मेलो हेज के बीच मैच हुआ। इसके पहले दोनों के बीच कुल मिलाकर 6 मैच हो चुके थे और वो 7वीं बार एक-दूसरे के खिलाफ नज़र आए। इसके पहले सभी मौकों पर कोडी को जीत मिली थी। इसी वजह से कार्मेलो के पास चैंपियन के खिलाफ हार की शर्मनाक स्ट्रीक को तोड़ने का शानदार मौका था।
अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए हुआ यह मैच अच्छा रहा। हालांकि, कार्मेलो की किस्मत एक बार फिर बेहद खराब रही। कोडी ने धमाकेदार प्रदर्शन करके जीत दर्ज की और अपनी चैंपियनशिप को भी रिटेन रख लिया। कार्मेलो इसी के साथ 7वीं बार अमेरिकन नाईटमेयर के खिलाफ वन ऑन वन मैच हार चुके हैं।
कोडी रोड्स और कार्मेलो हेज के बीच ज्यादातर डार्क मैच हुए हैं। वो कुछ मौकों पर टीवी पर भी एक्शन में दिख चुके हैं। उनके बीच पहला मैच SmackDown के WWE Draft स्पेशल एपिसोड में हुआ था। इस मैच में हेज ने रोड्स को कड़ी टक्कर दी थी और अंत में चैंपियन का पलड़ा भारी रहा था। इसके बाद से कार्मेलो की हार का सिलसिला जारी है।
WWE Raw के मेन इवेंट द्वारा मेंस Elimination Chamber मैच में हिस्सा लेने वाले आखिरी स्टार का नाम सामने आ गया
2025 के मेंस Elimination Chamber मैच को लेकर फैंस उत्साहित हैं। बड़ा कारण यह है कि मुकाबले के विजेता को WrestleMania 41 में कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ने का मौका मिलेगा। जॉन सीना मैच में पहले ही एंट्री का ऐलान कर चुके थे। इसके अलावा सीएम पंक, लोगन पॉल, डेमियन प्रीस्ट और ड्रू मैकइंटायर ने क्वालीफाइंग मैच जीतकर अपनी जगह बनाई। Raw के हालिया एपिसोड में फिन बैलर और सैथ रॉलिंस के बीच चैंबर मुकाबले में आखिरी स्पॉट के लिए भिड़ंत हुई। सैथ ने फिन को हरा दिया और इवेंट के लिए टिकट कटा लिया है।