Seth Rollins Beat Finn Balor Raw: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। शो में कुछ तगड़े मुकाबले देखने को मिले। मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और फिन बैलर के बीच Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच हुआ। दोनों स्टार्स ने फैंस को अच्छा मैच दिया और जीत के लिए सारी हदें पार कीं। मुकाबले में सैथ और बैलर का बराबरी का पलड़ा रहा। अंत में सैथ ने बाजी मारते हुए 1 मार्च को होने वाले Elimination Chamber मैच में अपनी जगह बना ली। उन्होंने WrestleMania 41 में बड़े मुकाबले के लिए अपना दावा ठोक दिया है।
Elimination Chamber 2025 का आयोजन कनाडा में होने वाला है। वहां होने वाले मेंस चैंबर मैच में जगह बनाने के लिए पिछले कुछ हफ्तों से जद्दोजहद जारी है। कुछ स्टार्स ने क्वालीफाई मुकाबला जीतकर एंट्री की तो वहीं जॉन सीना ने खुद को लेकर ऑफिशियल ऐलान किया। रोमन रेंस के दुश्मन सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के बीच मुकाबला देखने के लिए फैंस इस बार काफी उत्साहित थे। दोनों के इतिहास के बारे में आप सभी जानते हैं।
फिन बैलर ने बिना देरी के शुरुआत में ही सैथ रॉलिंस पर अटैक कर दिया था। उन्होंने रॉलिंस के ऊपर डॉमिनेट किया। बहुत देर बाद सैथ ने वापसी कर अपना एक्शन दिखाया। मैच में कई मौके ऐसे आए जब लगा कि बैलर जीत हासिल कर लेंगे लेकिन ये नहीं हो पाया। रॉलिंस ने भी अपना अनुभव दिखाते हुए बैलर को कड़ी टक्कर दी। अंत में उनका ही जलवा दिखा। उन्होंने फिन को स्टॉम्प देकर पिन किया और जीत हासिल कर ली।
WWE WrestleMania 41 में कौन देगा कोडी रोड्स को टक्कर?
Elimination Chamber मैच में हिस्सा लेने वाले अब सभी स्टार्स के नाम पर मुहर लग चुकी है। जॉन सीना, ड्रू मैकइंटायर, लोगन पॉल, डेमियन प्रीस्ट, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक खूब बवाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सीना को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है लेकिन मुकाबले में कुछ भी हो सकता है। आप सभी जानते हैं कि कंपनी अंतिम समय में हमेशा कुछ ना कुछ बदलाव कर चौंका देती है। इस मैच में जो भी विजय प्राप्त करेगा वो WrestleMania 41 में कोडी रोड्स को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश करेगा।