Cody Rhodes Defeats Solo Sikoa: WWE स्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन के रूप में 7 महीने हो गए हैं। उनकी इस समय केविन ओवेंस के साथ स्टोरीलाइन चल रही है। उनका सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) और ब्लडलाइन के साथ इतिहास रहा है। इसी बीच ट्राइबल चीफ का अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन से स्टील केज में सामना हो चुका है। दोनों के बीच एक हालिया शो में भी मैच हुआ। यहां कोडी की बादशाहत जारी रही।
13 सितंबर 2024 को SmackDown में कोडी रोड्स और सोलो सिकोआ के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच हुआ था। यहां रोड्स ने बड़ी जीत अपने नाम की थी। WWE का यूनाइटेड किंगडम का टूर चल रहा है। इसी बीच कार्डिफ में हुए शो में सोलो सिकोआ और कोडी रोड्स के बीच दोबारा यह मैच हुआ। स्टील केज में दोनों ने काफी बवाल मचाया।
यह मैच काफी जबरदस्त साबित हुआ। इस बीच के मौके पर कोडी रोड्स ने केज के ऊपर से कूदकर सोलो सिकोआ को फ्लाइंग कोडी कटर दे दिया था। यह देखने में काफी जबरदस्त लग रहा था। मैच के अंतिम कुछ मोमेंट्स में टामा टोंगा और टांगा लोआ ने आकर रोड्स को बाहर निकलने से रोका और स्टील केज के डोर से उनपर हमला किया।
इसी बीच ब्लडलाइन के सदस्यों का दखल रोकने के लिए DIY ने एंट्री की। उन्होंने आकर WWE टैग टीम चैंपियंस पर हमला किया। दोनों टीमों के बीच ब्रॉल हुआ और वो लड़ते हुए बैकस्टेज चले गए। रिंग में ट्राइबल चीफ और अमेरिकन नाईटमेयर के बीच एक्शन जारी रहा। अंत में रोड्स ने सोलो को ट्रिपल क्रॉस रोड्स दिए और पिन करके जीत दर्ज की। इसी के साथ अमेरिकन नाईटमेयर ने बादशाहत जारी रखते हुए चैंपियनशिप रिटेन की।
अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को हाल ही में मिला था धोखा
WWE Bad Blood के बाद पार्किंग एरिया में कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच बहस हुई। ओवेंस खुद नहीं थे कि रोड्स ने रोमन रेंस के साथ टीम बनाकर काम किया। इसी बीच केविन ने कोडी पर हमला करके उन्हें धोखा दिया। SmackDown में ओवेंस और रैंडी ऑर्टन के बीच थोड़ी झड़प देखने को मिली। बाद में बैकस्टेज केविन ने अपने एक और दोस्त रैंडी ऑर्टन पर भी हमला कर दिया। देखना होगा कि यह स्टोरीलाइन किस ओर मोड लेती है।