Cody Rhodes on Match Against John Cena: WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के सामने WrestleMania 41 में बहुत बड़ा चैलेंज है। वो जॉन सीना (John Cena) के खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को दांव पर लगाने वाले हैं। दोनों के बीच सालों पहले भी मैच हो चुके हैं लेकिन यह एकदम अलग लेवल का मुकाबला है। कोडी को यह फर्स्ट टाइम एवर महसूस हो रहा है।
Fox News Digital को कोडी रोड्स ने हाल ही में इंटरव्यू दिया। इसी बीच उन्होंने जॉन सीना के खिलाफ WrestleMania में होने वाले मैच को हाइप किया। अमेरिकन नाईटमेयर ने बताया कि उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है कि वो जॉन से पहली बार लड़ रहे हैं, जबकि असल में ऐसा नहीं हैं। उन्होंने दावा किया कि जॉन काफी जल्दी WWE में नाम बनाने में सफल हुए थे। उन्होंने कहा,
"मैं काफी सारी चीजें देख रहा हूं। जैसे मेरे और जॉन सीना के बीच मैच; मैं इसे फर्स्ट टाइम एवर मैच के रूप में देख रहा हूं। जॉन सीना एक वैसे व्यक्ति थे, जो काफी जल्दी अपना नाम बनाने में सफल हो गए थे। उन्होंने अपना झंडा गाड़ दिया और अपने ब्रांड को आगे बढ़ाया। उन्होंने WWE को उस समय सहारा दिया, जब चीजें बदल रही थी। मेरे लिए वो उस तरह के जॉन सीना ही हैं। आपको उनके खिलाफ काफी मेहनत करनी पड़ती है, वरना वो आपको पीछे छोड़कर आगे निकल जाएंगे।
कोडी रोड्स ने आगे बताया कि WWE में उनका पहला रन अच्छा नहीं रहा था और वो अब पूरी तरह बदल चुके हैं। इसी वजह से उन्हें लग रहा है कि वो जॉन सीना से पहली बार मैच लड़ेंगे। उन्होंने कहा,
"लगता है कि यह फर्स्ट टाइम एवर मैच है। शुरुआती करियर में मैं अपने पैर नहीं जमा पाया। मैं नहीं जानता कि वो कौन थे। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं WrestleMania को हेडलाइन करूंगा, वो भी इस तरह की स्थिति में। यही प्रो रेसलिंग की सबसे खूबसूरत चीज है। कुछ भी बोलना मुश्किल है।"
WWE में कोडी रोड्स ने जॉन सीना को सिंगल्स मैच में कभी नहीं हराया है
कोडी रोड्स का WWE में पहला मेन रोस्टर रन 2007 से लेकर 2016 तक का रहा था। इसी बीच रोड्स ने जॉन सीना का चार बार सिंगल्स मैच में सामना किया है। एक बार भी अमेरिकन नाईटमेयर को जीत नहीं मिल पाई। उस समय रोड्स उतने बड़े स्टार नहीं थे लेकिन अब समय के साथ चीजें बदल गई हैं। रोड्स ने 2022 में वापसी के बाद सैथ रॉलिंस, ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस जैसे स्टार्स को हराया है। इसी के चलते वो WrestleMania 41 में जॉन को अब जरूर कड़ी टक्कर देंगे।