Cody Rhodes Registers Lowest SmackDown Rating: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का आखिरी एपिसोड बढ़िया था और यहां कोडी रोड्स (Cody Rhodes) मुख्य आकर्षण थे। रोमन रेंस शो के दौरान नहीं थे और ऐसे में अमेरिकन नाईटमेयर ने ही पूरा भार संभाला। कोडी रोड्स ने मेन इवेंट में चैड गेबल का सामना किया था और उन्हें जीत मिली थी। मैच में विजेता बनने के बावजूद एक शर्मनाक रिकॉर्ड उनके नाम इसी बीच जुड़ चुका है।
WrestleNomics ने अपनी रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पिछले हफ्ते SmackDown में कोडी रोड्स और चैड गेबल के मैच को सबसे ज्यादा कम रेटिंग मिली। दो घंटे के इस शो में व्यूअरशिप डेढ़ घंटे तक 1.48 मिलियन से नीचे नहीं गई। हालांकि, आखिरी आधे घंटे में, जब कोडी रोड्स का चैड गेबल के बीच भिड़ंत चल रही, तब यह गिरकर 1.42 मिलियन हो गई। रोड्स अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन & ब्रांड के सबसे बड़े स्टार हैं और ऐसे में उनके मैच के दौरान सबसे कम व्यूअरशिप होना एक शर्मनाक बात है। अमेरिकन नाईटमेयर शो में मौजूद अन्य स्टार्स से इस मामले में काफी पीछे रहे। वो भी इस चीज से खुश नहीं होंगे।
WWE Saturday Night's Main Event में भी कोडी रोड्स मौजूद हैं। वो शो का मुख्य आकर्षण रहने वाले हैं। उनका सामना अपने कट्टर दुश्मन केविन ओवेंस से देखने को मिलेगा। कंपनी द्वारा यह मुकाबला अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए बुक किया है। इस मैच में जबरदस्त तरीके से बवाल देखने को मिल सकता है।
WWE Saturday Night's Main Event में कोडी रोड्स एक खास चैंपियनशिप के साथ नज़र आएंगे?
कोडी रोड्स अपने मैच के दौरान एक खास चैंपियनशिप के साथ आ सकते हैं और इसके संकेत खुद WWE ने दिए थे। थोड़े समय पहले ही ट्रिपल एच ने एक वीडियो पोस्ट किया और इसमें वो कोडी रोड्स को एक तोहफा देते हुए नज़र आ रहे हैं। उन्होंने Saturday Night's Main Event के बारे में बात की और बताया कि यह सिर्फ उसी दिन के लिए होगा। कोडी को चैंपियनशिप रखने का बड़ा बॉक्स दिया गया था। इसका अर्थ है कि वो अपनी नॉर्मल अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के साथ संभावित तौर पर नहीं आएंगे। वो WWE द्वारा डिजाइन किए गए एक पुराने टाइटल के साथ इवेंट में एंट्री कर सकते हैं।