Triple H's Mystery Gift for Cody Rhodes: WWE Saturday Night's Main Event के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। इस शो में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को केविन ओवेंस (Kevin Owens) के खिलाफ दांव पर लगाने वाले हैं। इसके पहले रोड्स को ट्रिपल एच की ओर से बड़ा तोहफा मिल गया है और यह मुख्य रूप से एक पुरानी चैंपियनशिप हो सकती है।
ट्रिपल एच ने थोड़े समय पहले ही एक वीडियो पोस्ट की, जहां कोडी रोड्स उनके साथ हैं। द गेम ने वीडियो में Saturday Night's Main Event को हाइप किया और बताया कि इसे ओल्ड स्कूल फील दिया जाने वाला है। इसी बीच द गेम ने कहा कि दिग्गज जेसी वेंचुरा भी वहां होंगे। यह इवेंट उस जगह पर हो रहा है, जहां पहली बार Satuday Night's Main Event हो रहा है।
ट्रिपल एच ने बताया कि इतना सबकुछ पुराने अंदाज में हो रहा है और इसी वजह से वो कोडी रोड्स के लिए कुछ लाए हैं। द गेम ने क्लियर किया कि यह सिर्फ एक नाईट के लिए है। कोडी रोड्स ने बॉक्स खोला और वो देखकर बहुत खुश हो गए। हालांकि, इसके अंदर क्या है, यह नहीं बताया गया है। रोड्स को एक मिस्ट्री तोहफा द गेम ने दे दिया और इसका खुलासा तो सीधा Saturday Night's Main Event में होने वाला है। ट्रिपल एच ने कैप्शन में लिखा,
"सिर्फ एक नाईट के लिए।"
आप नीचे ट्रिपल एच की पोस्ट देख सकते हैं:
अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को क्या मिला गिफ्ट?
कोडी रोड्स ने हमेशा से बताया कि ईगल विंग्ड चैंपियनशिप उन्हें कितनी पसंद आती थी। रोड्स ने बताया कि वो इस चैंपियनशिप डिजाइन को वापस लाना चाहते हैं। हालांकि, अब तक ऐसा देखने को नहीं मिल पाया था। रोड्स ने जरूर काफी ज्यादा मांग की होगी और इसी वजह से ट्रिपल एच ने उनकी मांग को पूरा कर दिया होगा।
ट्रिपल एच एक चैंपियनशिप बॉक्स लेकर आए थे, जिसे कोडी रोड्स ने खोला था। इसका सीधा अर्थ है कि उसके अंदर चैंपियनशिप ही होगी। अगर ऐसा है, तो फिर Saturday Night's Main Event की पुरानी थीम की तरह ही पुराना WWE चैंपियनशिप डिजाइन आ सकता है। द गेम ने क्लियर कर दिया है कि यह सिर्फ एक दिन के लिए है। इसका अर्थ है कि सिर्फ अगले इवेंट में ही रोड्स संभावित तौर पर पुराने टाइटल डिजाइन के साथ दिखने वाले हैं।