Cody Rhodes to Appear Next SmackDown: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने एक ब्रूटल मैच लड़ा। उनका सामना केविन ओवेंस से लैडर मैच में देखने को मिला था। यह मैच एकदम धमाकेदार साबित हुआ और दोनों स्टार्स की हालत खराब हो गई। बाद में WWE ने बताया कि रोड्स को अलग-अलग तरह की चोट आई है। लग रहा था कि अमेरिकन नाईटमेयर एक्शन से दूर रहेंगे लेकिन अब उन्होंने खुद वापसी को लेकर बयान दिया है।
कोडी रोड्स ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालकर फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी। अमेरिकन नाईटमेयर ने बताया कि पिछले दो दिन से वो बेड पर थे लेकिन अब वो अच्छा महसूस कर रहे हैं। इसी बीच रोड्स ने ऐलान करते हुए बताया कि वो मेम्फिस में होने वाले अगले SmackDown के एपिसोड का हिस्सा बनने वाले हैं। WWE चैंपियन ने कहा,
“2 दिन से बेड पर था लेकिन अब अच्छा महसूस कर रहा हूं और मैं मेम्फिस के लिए तैयार हूं। अब क्योंकि मैं लैडर मैच से सही सलामत वापस आ गया हूं, तो मुझे अपना वादा रखना पड़ेगा।"
आप नीचे कोडी रोड्स की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट देख सकते हैं:

WWE SmackDown में कोडी रोड्स और जे उसो का देखने को मिल सकता है सैगमेंट
कोडी रोड्स SmackDown के अगले एपिसोड में उपलब्ध होंगे। इसी बीच उनके अच्छे दोस्त और 2025 के Royal Rumble विजेता जे उसो भी वहां पर आने वाले हैं। जे उसो ने रेड ब्रांड के आखिरी एपिसोड में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को कंफ्रंट किया था। इस बीच उसो ने यह भी बताया था कि वो WWE चैंपियन से भी मिलेंगे। अब कोडी का SmackDown में आना पक्का हो गया है।
इसी वजह से जे उसो और कोडी रोड्स का सैगमेंट देखने को जरूर मिल सकता है। रोड्स इसी बीच जे को उन्हें चैलेंज करने के लिए कह सकते हैं। हालांकि, यह मैच होने के चांस बेहद कम हैं, क्योंकि दोनों अच्छे दोस्त हैं। इसी वजह से मेन इवेंट जे WrestleMania में शायद अपने सबसे अच्छे दोस्त से नहीं लड़ना चाहेंगे। वो अपने पूर्व विरोधी गुंथर के खिलाफ नज़र आकर उन्हें हराने की कोशिश करना चाहेंगे।