WWE चैंपियन ने The Rock को लेकर बड़ी जानकारी की लीक, WrestleMania 41 का बनेंगे हिस्सा?

Ujjaval
WWE दिग्गज द रॉक को लेकर बड़ा खुलासा (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज द रॉक को लेकर बड़ा खुलासा (Photo: WWE.com)

The Rock WrestleMania 41 Involvement: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) WrestleMania 40 के बाद हुए रॉ (Raw) में नज़र आए थे। इसके बाद वो ब्रेक पर चले गए और फिर Bad Blood 2024 में अपीयरेंस दी। रॉक की रिंग में वापसी फैंस देखना चाहते हैं और कई लोग उन्हें WrestleMania 41 में लड़ते हुए देखना चाहेंगे। अब WWE चैंपियन ने उनके शो का हिस्सा बनने और इससे जुड़े प्लान में शामिल होने को लेकर बात की है।

Ad

Adrian Hernandez को थोड़े समय पहले ही अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन ने इंटरव्यू दिया। इसी बीच कोडी रोड्स ने यह चीज लीक की है कि द रॉक WrestleMania 41 के प्लान से जुड़े हुए हैं। वो चीजों को तय करने में निक खान और ट्रिपल एच के साथ अहम किरदार निभा रहे हैं। कोडी ने यहां रॉक के साथ अपने मैच के भी संकेत दिए और कहा कि फैंस एकदम सरप्राइज हो जाएंगे। अमेरिकन नाईटमेयर में रॉक के अगले WrestleMania में शामिल होने की अफवाहों पर एक तरह से मुहर लगा दी। उन्होंने कहा,

"द रॉक बोर्ड के डायरेक्टर हैं और वो फाइनल बॉस हैं। ड्वेन जॉनसन असल में फाइनल बोस से एकदम अलग हैं। उनकी निक खान और ट्रिपल एच के साथ एक अलग तरह की सोच WWE के इस रिकॉर्ड बनाने वाले एरा का अहम हिस्सा है। इसका एक हिस्सा WWE का Netflix एरा भी है। इसी वजह से वो रिंग में हो, या नहीं, वो अभी इस चीज में शामिल हैं, कि WrestleMania 41 में क्या होना चाहिए। मुझे पता है कि जब वो वापस आएंगे, तो वो किसकी तलाश मे होंगे। मुझे पता है कि मुझे किस चीज की उम्मीद लगानी है। मैं WrestleMania 41 के बारे में यही कहूंगा कि अफवाहें चलने दीजिए और चीजों का आनंद लीजिए लेकिन आपको जो मिलेगा, वो सरप्राइज कर देगा।"

आप नीचे यह वीडियो देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज द रॉक का किससे से हो सकता है मैच?

WWE दिग्गज द रॉक ने WrestleMania XL के बाद आकर कोडी रोड्स को कंफ्रंट किया था। उन्होंने यहां से रोड्स के खिलाफ लड़ने के संकेत दिए थे। फैंस उनका रोमन रेंस के खिलाफ मुकाबला भी देखना चाहेंगे। इसके अलावा अगर उन तीनों के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच होता है, तो जरूर बवाल होगा। उनके पास कुछ अच्छे मैचों के विकल्प हैं।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications