WWE चैंपियन ने John Cena को लेकर किया ब्लॉकबस्टर ऐलान, WrestleMania से पहले मचेगा जबरदस्त बवाल?

Ujjaval
जॉन सीना एंट्री करते हुए (Photo: WWE.com)
जॉन सीना एंट्री करते हुए (Photo: WWE.com)

WWE Champion Announced John Cena Appearance: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) से पहले स्मैकडाउन (SmackDown) का आखिरी एपिसोड हमेशा की तरह एकदम ब्लॉकबस्टर रहने वाला है। अब कोडी रोड्स ने कन्फर्म कर दिया है कि पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन जॉन सीना भी शो के दौरान अपनी अपीयरेंस देते हुए दिखाई देने वाले हैं।

Ad

WrestleMania 41 में कोडी रोड्स और जॉन सीना के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल के लिए मैच होने वाला है। जॉन ने यह धमकी दी है कि वो चैंपियन के तौर पर रिटायर होंगे। जॉन आखिरी बार WWE टीवी पर 31 मार्च 2025 को Raw के एपिसोड में दिखाई दिए थे। ऐसा महसूस होता था कि यह सीना की WrestleMania से पहले आखिरी अपीयरेंस होगी लेकिन ऐसा नहीं है।

WWE द्वारा अब सीनेशन लीडर को WrestleMania से पहले SmackDown के आखिरी एपिसोड के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा है। कोडी रोड्स ने ब्लू ब्रांड के पिछले शो में अपने प्रोमो द्वारा इस खबर को कन्फर्म किया और ऑफिशियल तौर पर सीना की वापसी के बारे में बता भी दिया। दोनों SmackDown में बवाल मचा सकते हैं। उन्होंने कहा,

"जॉन सीना ने फेयरवेल टूर के दौरान सीएटल को नज़रअंदाज किया। उन्होंने अगले हफ्ते लास वेगास में होने वाले SmackDown में आने का फैसला किया है।"
Ad

क्या WWE WrestleMania 41 में जॉन सीना रच पाएंगे इतिहास?

जॉन सीना और रिक फ्लेयर ने 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप पर कब्जा किया है। काफी सालों से दोनों बराबरी पर है। अब सीना के पास आगे निकलने का मौका है। WrestleMania 41 में अगर जॉन, रोड्स की बादशाहत खत्म कर देते हैं, तो वो 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बन जाएंगे। जॉन ने पहले भी बतौर चैंपियन प्रभावित किया है। हालांकि, मौजूदा समय में वो हील हैं। इसी वजह से अगर सीना अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनते हैं, तो देखना होगा कि स्टोरी किस तरह से आगे बढ़ती है।

वैसे WrestleMania में जॉन के लिए चैंपियन बनना इतना ज्यादा आसान नहीं होने वाला है। कोडी काफी टफ स्टार हैं और वो आसानी से हार नहीं मानेंगे। इसी के चलते जॉन यहां पर द रॉक और ट्रैविस स्कॉट की मदद लेते हुए दिखाई दे सकते हैं। जॉन ने रॉक के कहने पर ही हील टर्न लिया था और इसी के चलते फाइनल बॉस अब अपने साथी की मदद के लिए आगे आ सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications