WWE WrestleMania 41 Full Match Card: WWE WrestleMania 41 का आयोजन 19 और 20 अप्रैल को होने वाला है। करीब एक हफ्ते बाद फैंस को तगड़ा एक्शन देखने को मिलेगा। जॉन सीना (John Cena), रोमन रेंस, सीएम पंक, ड्रू मैकइंटायर, जे उसो, सैथ रॉलिंस और शार्लेट फ्लेयर जैसे सुपरस्टार्स एक्शन में नज़र आएंगे। रोमन रेंस और जॉन सीना के मैचों पर सभी की नज़रें टिकी होंगी। कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को सीना के खिलाफ डिफेंड करेंगे। वहीं रोमन की टक्कर सैथ और पंक के साथ होने वाली है। इस ट्रिपल थ्रेट मैच में पॉल हेमन का अहम रोल होगा।
जॉन सीना और कोडी रोड्स के मैच पर भी सभी की नज़र है। Elimination Chamber 2025 में सीना ने हील टर्न लिया था। इसके बाद से सीना और रोड्स की राइवलरी जबरदस्त चल रही है। कोडी कह चुके हैं कि वो WrestleMania 41 में सीना की हालत खराब कर देंगे। सीना अगर टाइटल अपने नाम करते हैं तो फिर वो रिक फ्लेयर से आगे निकल कर अपने करियर में इतिहास रच देंगे। देखना होगा कि कोडी उनका ये सपना पूरा होने देंगे या नहीं। द रॉक भी वहां पर आ सकते हैं। खैर WWE द्वारा अब ऑफिशियल तौर पर बता दिया गया है कि नाईट 1 और नाईट 2 में कौन-कौन से मैच होंगे।
WWE WrestleMania 41 नाईट 1 में कौन-कौन से मैच होंगे?
-गुंथर vs जे उसो (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)
-टिफनी स्ट्रैटन vs शार्लेट फ्लेयर (WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच)
-वॉर रेडर्स vs द न्यू डे (WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
-रे मिस्टीरियो vs एल ग्रांडे अमेरिकानो (सिंगल्स मैच)
-एलए नाइट vs जेकब फाटू (यूएस चैंपियनशिप मैच)
-सैथ रॉलिंस vs रोमन रेंस vs सीएम पंक (ट्रिपल थ्रेट मैच)
WWE WrestleMania 41 नाईट 2 में कौन-कौन से मुकाबले होंगे?
-लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ vs बेली और लायरा वैल्किरिया (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
-डेमियन प्रीस्ट vs ड्रू मैकइंटायर (सिन सिटी स्ट्रीट फाइट मैच)
-ब्रॉन ब्रेकर vs पेंटा vs डॉमिनिक मिस्टीरियो vs फिन बैलर (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
-एजे स्टाइल्स vs लोगन पॉल (सिंगल्स मैच)
-इयो स्काई vs रिया रिप्ली vs बियांका ब्लेयर (WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)
-कोडी रोड्स vs जॉन सीना (अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच)