Cody Rhodes Completes Huge Milestone: अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप इस समय कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के पास हैं। उन्होंने WrestleMania XL में इस चैंपियनशिप को जीता था और इसके बाद से वो टाइटल होल्ड कर रहे हैं। उनका यह रन शानदार रहा है और अब उन्होंने अपने करियर में नया इतिहास रच दिया है। कोडी रोड्स ने बतौर चैंपियन 250 दिन पूरे कर लिए हैं।
अमेरिकन नाईटमेयर ने WWE में वापसी के बाद से ही वर्ल्ड टाइटल जीतने की इच्छा रखी थी। WrestleMania XL में रोमन रेंस के ऐतिहासिक रन को खत्म करते ही कोडी रोड्स अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बन गए थे। कोडी ने इसके बाद से अपने सामने आई हर मुश्किल को पार किया और अभी भी वो टाइटल होल्ड कर रहे हैं। अमेरिकन नाईटमेयर ने 250 दिन पूरे करते हुए फैंस का दिल जीता और अपनी धाक जमाकर खास उपलब्धि हासिल की है।
अपने इस रन के दौरान कोडी रोड्स ने 7 बार टीवी पर चैंपियनशिप सफलतापूर्वक डिफेंड की और वो कुल 53 मौकों पर यह काम कर चुके हैं। इसमें लाइव इवेंट्स और डार्क मैच शामिल हैं। कोडी रोड्स का इस तरह आगे आना काफी बड़ी बात है। उन्होंने WWE के टॉप फेस के रूप में अच्छा काम किया है। हालांकि, अभी वो चोटिल हैं लेकिन अगले महीने उनकी वापसी देखने को मिल सकती है।
WWE टीवी पर कोडी रोड्स ने कितनी बार अपनी चैंपियनशिप को किया है रिटेन?
कोडी रोड्स ने 7 बार अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को दांव पर लगाते हुए इसे रिटेन रखा है। उनका पहला टाइटल डिफेंस एजे स्टाइल्स के खिलाफ Backlash France में आया था। इसके बाद King and Queen of the Ring में उन्होंने लोगन पॉल को हराकर चैंपियनशिप का बचाव किया। Clash at the Castle में अमेरिकन नाईटमेयर में एजे स्टाइल्स को 'आई क्विट' मैच में हराकर बादशाहत जारी रखी।
SummerSlam और SmackDown के 13 सितंबर 2024 के एडिशन में कोडी रोड्स ने सोलो सिकोआ का घमंड तोड़ते हुए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन की। Bash in Berlin और Saturday Night's Main Event में कोडी ने केविन ओवेंस से लड़ते हुए टाइटल का बचाव किया। कोडी भले ही अभी चोटिल हैं लेकिन वापसी करने पर फिर से चैंपियनशिप को दांव पर लगा सकते हैं।