Cody Rhodes Gives Health Update: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) का आयोजन 1 फरवरी 2025 को होने वाला है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और केविन ओवेंस एक मैच का हिस्सा हैं। इसमें अनडिस्प्यूटेड टाइटल और विंग्ड ईगल बेल्ट को रिंग के ऊपर लटकाया जाएगा। केविन और रोड्स एक लैडर मैच में इसको जीतने का प्रयास करने वाले हैं। इससे पहले अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन को लेकर बेहद बुरी खबर सामने आई है। इसके चलते फैंस को काफी लंबा इंतजार करना पड़ेगा।
SmackDown के हालिया एपिसोड में कोडी रोड्स ने शो की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि वह मेडिकली क्लियर्ड नहीं हैं। इसका अर्थ है कि उन्हें Royal Rumble 2025 तक कोई भी मैच लड़ने का मौका नहीं मिलने वाला है। आपको बताते चलें कि Saturday Night's Main Event में जब केविन ओवेंस अपना मैच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के खिलाफ हार गए थे, तो उन्होंने द अमेरिकन नाइटमेयर पर पाइलड्राइवर मूव हिट कर दिया था। इसके कारण पिछले हफ्ते SmackDown एपिसोड से पहले तक रोड्स टीवी से गायब थे।
कोडी रोड्स के अलावा WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन पर भी केविन ओवेंस ने यह मूव हिट किया था। उन्होंने यह मूव 8 नवंबर 2024 को हुए SmackDown में ऑर्टन पर हिट कर दिया था। इसके चलते रैंडी टीवी से दूर हैं। केविन को इस हमले के कारण कुछ समय तक एरीना में एंट्री करने की अनुमति नहीं थी। उनके इस हील किरदार को फैंस SmackDown के हालिया एपिसोड में भी देखने में सफल रहे थे।
WWE SmackDown में केविन ओवेंस ने कोडी रोड्स पर हमला किया था
कोडी रोड्स के WWE SmackDown में हुए सैगमेंट के दौरान ड्रू मैकइंटायर ने दखल दिया था। जब वह अपने प्रोमो को कट करके बैकस्टेज जाने लगे तो केविन ओवेंस ने द अमेरिकन नाइटमेयर पर हमला कर दिया था। इसके चलते दोनों के बीच ब्रॉल हो गया था और सिक्योरिटी, रेफरी तथा ऑफिशियल्स ने दोनों को अलग करने का प्रयास किया। केविन टीवी पर तब फिर नजर आए, जब बैकस्टेज वह और जे उसो आपस में टकरा गए। वहां पर जे ने केविन को ध्यान रखने की सलाह दी और ओवेंस ने उसो को भी ऐसा करने के लिए कहा।