Roman Reigns or The Rock Real Chief: WWE में ब्लडलाइन (Bloodline) ने पिछले कुछ सालों में शानदार काम रहा है। ट्राइबल चीफ पद और उला फाला का काफी ज्यादा महत्व रहा है। इसके लिए परिवार के सदस्य तक आमने-सामने आ चुके हैं। द रॉक (The Rock) और रोमन रेंस दोनों ही अनोआ'ई परिवार के सबसे अहम सदस्य हैं। फैंस के मन में सवाल है कि आखिर कौन असली ट्राइबल चीफ है। अब मौजूदा WWE चैंपियन ने इसका जवाब दिया है।
Theonemona को थोड़े समय पहले ही कोडी रोड्स ने इंटरव्यू दिया। इसी बीच उन्होंने रोमन रेंस और द रॉक दोनों को ही असली चीफ माना। उन्होंने कहा,
"असल तौर पर देखा जाए, तो रोमन रेंस और द रॉक दोनों ही असली चीफ हैं। मुझे इस कल्चर के बारे में उतना पता नहीं है। पॉल हेमन जब उला फाला और अन्य चीजों के बारे में बात करते हैं, तो मुझे सोचते हुए समय लगता है। लगता है कि अभी तक मुझे पूरी तरह से समझ नहीं आया है और मुझे अब महसूस होता है कि यह मिलियन डॉलर टाइटल की तरह नहीं है। यह एकदम असली चीज है।"
अमेरिकन नाईटमेयर ने इसी इंटरव्यू के दौरान रोमन रेंस और द रॉक में से एक को असली ट्राइबल चीफ बताया। उन्होंने खुलासा करते हुए कहा,
"दोनों (रोमन रेंस और द रॉक) ही काफी अच्छे से उनका नेतृत्व करते हैं। हालांकि, कौन असली ट्राइबल चीफ है? मुझे लगता है कि रोमन रेंस असली ट्राइबल चीफ हैं।"
आप नीचे यह इंटरव्यू देख सकते हैं:
WWE Raw Netflix डेब्यू में द रॉक ने किया था रोमन रेंस का सम्मान
SummerSlam 2024 में वापसी के बाद से ही रोमन रेंस अपना ट्राइबल चीफ पद वापस हासिल करने की कोशिश कर रहे थे। WWE Raw Netflix डेब्यू शो में आखिर सोलो सिकोआ के खिलाफ उन्हें ट्राइबल कॉम्बैट मैच लड़ने का मौका मिला। इस मुकाबले में रोमन ने धमाकेदार जीत प्राप्त की और इसी के साथ दोबारा उला फाला हासिल की। द रॉक ने बाद में आपके अपने कजिन को गले लगाया और उला फाला पहनाकर उनका सम्मान किया। इससे पता चलता है कि द रॉक भी रोमन रेंस को एकमात्र ट्राइबल चीफ मानते हैं।