WWE चैंपियन से हुई बड़ी गलती, खुद किया खुलासा, ट्राइबल चीफ के खिलाफ मैच से पहले क्या कहा?

Ujjaval
WWE चैंपियन का ट्राइबल चीफ पर बयान (Photo: WWE.com)
WWE चैंपियन का ट्राइबल चीफ पर बयान (Photo: WWE.com)

Cody Rhodes Address Mistake Challenging Solo Sikoa: अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के लिए अगले हफ्ते SmackDown में काफी मुश्किल होने वाली है। उनका सामना स्टील केज मैच में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) से होने वाला है। इस मुकाबले में बवाल मचने की पूरी उम्मीद है। अब रोड्स ने सोलो के खिलाफ लड़ने के फैसले को अपनी गलती बताया। उन्हें इस चीज़ का पछतावा हो रहा है।

WWE इंटरव्यूअर बायरन सेक्सटन ने SmackDown LowDown शो में कोडी रोड्स का इंटरव्यू लिया। इसी बीच रोड्स ने बताया कि उन्हें नए ट्राइबल चीफ सोलो सिकोआ के लिए थोड़ा बुरा लगता है क्योंकि वो ऐसे फैक्शन का हिस्सा रहे हैं, जहां कई सारे सुपरस्टार्स हैं। उन्होंने बताया कि ब्लडलाइन में हर कोई खुद को बेहतर बताता है। इसी बीच रोड्स ने माना कि उनका सोलो सिकोआ को चैलेंज करना खराब फैसला था क्योंकि अंत में उन्हें पूरे ग्रुप से ही लड़ना पड़ेगा। उन्होंने खुद गलती का खुलासा करते हुए कहा,

"मुझे सोलो सिकोआ के लिए थोड़ा बुरा लगा। वो फैक्शन में एक बड़े रेसलर हैं, जहां हर कोई कहता रहता है, 'नहीं, मैं सबसे बड़ा हूं।' हर कोई उनके बारे में बात कर रहा है और कह रहा है, 'नहीं, वो सबसे बड़े हैं।' मुझे इसी वजह से सोलो सिकोआ के लिए बुरा महसूस होता है। मुझे नहीं पता कि उन्हें लड़ने के लिए चैलेंज करते समय मैं क्या सोच रहा था। मुझे लगता है कि स्टील केज मैच से अच्छा कोई भी विकल्प नहीं हो सकता।"

youtube-cover

WWE SmackDown में अगले हफ्ते क्या ब्लडलाइन देगा स्टील केज मैच में दखल?

ब्लडलाइन फैक्शन अमूमन बड़े मैचों में दखल देकर ट्राइबल चीफ की मदद करने की कोशिश करता है। SummerSlam में सोलो की मदद करने के लिए ब्लडलाइन के सभी सदस्य आगे आए थे। इसी चीज़ से बचने के लिए निक एल्डिस ने स्टील केज मैच का ऐलान किया था लेकिन इस तरह के मैच में भी सुपरस्टार्स का दखल होता है। रेसलर्स केज के डोर या फिर ऊपर से जाकर रिंग के अंदर चले जाते हैं। ऐसे में रोड्स के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हालांकि, ब्लू ब्रांड में उनके कुछ दोस्त हैं, जो मदद के लिए आगे आ सकते हैं।

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications