WWE Champion Takes Shot John Cena: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का जॉन सीना से सामना देखने को मिलेगा। दोनों ही बड़े स्टार्स अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए आमने-सामने आने वाले हैं। सीना इस समय एक्शन से बाहर हैं लेकिन WWE चैंपियन कोडी रोड्स लगातार प्रोमो कट करके सीना की बेइज्जती कर रहे हैं और उनका निशाना साध रहे हैं।
कोडी रोड्स Raw के हालिया एपिसोड में नज़र आए। उन्होंने रिंग में आकर प्रोमो कट किया और मैडिसन स्क्वायर गार्डन के इतिहास के बारे में बात की। इसी बीच रोड्स ने ऐलान किया कि जॉन सीना अगले हफ्ते बेल्जियम ने होने वाले Raw के एपिसोड का हिस्सा बनते हुए दिखाई देंगे। अमेरिकन नाईटमेयर ने दिग्गज पर निशाना साधा और कहा कि वो MSG में नहीं आए।
कोडी रोड्स ने सीना की धज्जियां उड़ाते हुए बताया कि वो सिर्फ बोलते रहने वाले कोच की तरह हैं, जिन्हें चुप कराना पड़ता है। रोड्स ने कहा कि बिजनेस अब पूरी तरह से बदल गया है। अमेरिकन नाईटमेयर ने दावा ठोकते हुए बताया कि सीना 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाएंगे। रोड्स ने इसी बीच खुद को मौजूदा समय का कप्तान बताया। रोड्स ने बताने का प्रयास किया कि अब वो WWE को लीड कर रहे हैं। उन्होंने धमकी भरा मैसेज देते हुए कहा,
"इस बिजनेस के बारे में जॉन सीना से बेहतर कोई नहीं बता सकता। हम सभी को पता है कि बिजनेस के लिए क्या सही है। बिजनेस अब बदल चुका है। अब एक इंसान का भ्रम टूटेगा। जॉन सीना 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाएंगे। मुझे दिल तोड़ने वाला कदम उठाने का मौका मिलेगा और मैं उन्हें हरा दूंगा। अब चीजें बदल चुकी हैं। अब मैं कप्तान हूं।"
WWE Raw के अगले एपिसोड में मचेगा बवाल?
जॉन सीना Elimination Chamber 2025 में हील टर्न लेने के बाद से ही नज़र नहीं आए हैं। अब वो अगले हफ्ते बेल्जियम में होने वाले Raw का हिस्सा बनते हुए दिखाई देंगे। इस शो में कोडी रोड्स की अपीयरेंस भी ऑफिशियल की जा चुकी है। रोड्स ने अपने पिछले दोनों प्रोमो में सीना के प्रति गुस्सा दिखाया है। इसी वजह से संभव है कि Raw के अगले एपिसोड में दोनों आमने-सामने आएंगे और उनके बीच यहां से तगड़ा ब्रॉल देखने को मिल सकता है। वो मिलकर जबरदस्त अंदाज में बवाल मचा सकते हैं।