WWE Raw Results (10 March 2025): WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। रेड ब्रांड के मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने वापसी करके हाहाकार मचाया। इसके अलावा सीएम पंक (CM Punk) को हार झेलनी पड़ी। यही नहीं, WWE चैंपियन ने जॉन सीना को धमकी दी और शो में कुछ जबरदस्त मुकाबले भी देखने को मिले। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।
WWE Raw की शुरूआत में जे उसो vs ग्रेसन वॉलर
- जे उसो का ग्रेसन वॉलर के खिलाफ मैच देखने को मिला। मुकाबले में बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल हुआ और जे-ग्रेसन के बीच अच्छी फाइट हुई। अंत में वॉलर ने मेन इवेंट जे को अपना फिनिशर लगाकर पिन किया लेकिन बेबीफेस स्टार मुकाबले में बने रहें। इसके बाद जे उसो ने मैच में दखल देने के लिए ऑस्टिन थ्योरी को सबक सिखाया और ग्रेसन को स्पीयर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। मुकाबले के बाद मेन इवेंट जे पर ग्रेसन वॉलर-ऑस्टिन द्वारा हमला हुआ लेकिन वो अकेले ही हील स्टार्स पर भारी पड़े। हालांकि, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर ने आकर जे को अपने सबमिशन में जकड़कर उनकी हालत खराब कर दी।
विजेता: जे उसो
- अल्फा अकादमी बैकस्टेज जे उसो का हाल-चाल लेने पहुंचे।
WWE Raw में लोगन पॉल का सैगमेंट
- लोगन पॉल ने प्रोमो देते हुए एजे स्टाइल्स पर तंज कसा। इसके साथ ही उन्होंने कोडी रोड्स द्वारा द रॉक का ऑफर ठुकराए जाने को लेकर हैरानी जताई। पॉल ने यह भी कहा कि जॉन सीना को 21 सालों बाद अक्ल आ गई है। लोगन पॉल ने रॉक को संदेश देते हुए कहा कि वो अपनी आत्मा बेचने को तैयार हैं। जल्द ही, लोगन ने क्राउड में मौजूद कॉमेडियन एंड्रू स्चूलज़ से शो में आने का कारण पूछा। एंड्रू ने कहा कि वो स्टील केज मैच देखने आए हैं। इसके साथ ही स्चूलज़ ने साफ कर दिया कि वो पॉल को नहीं बल्कि एजे स्टाइल्स को देखने आए हैं। इस चीज ने लोगन पॉल को गुस्सा दिला दिया और उन्होंने एंड्रू स्चूलज़ पर हमला करना चाहा। हालांकि, एजे स्टाइल्स ने आकर एंड्रू को बचाते हुए लोगन पर बड़ा अटैक कर दिया। इसके बाद लोगन ने वहां से जाना ही बेहतर समझा और एजे के ललकारने के बाद भी रिंग में वापस नहीं आए।
WWE Raw में न्यू डे vs रे मिस्टीरियो-ड्रैगन ली
- न्यू डे का टोर्नेडो टैग टीम मैच में रे मिस्टीरियो-ड्रैगन ली से सामना हुआ। इस मुकाबले में दोनों टीमों से जबरदस्त एक्शन देखने को मिला और हाई-फ्लाइंग मूव्स का भी इस्तेमाल हुआ। अंत में, मास्क पहने चैड गेबल ने आकर रे और ड्रैगन पर अटैक कर दिया। इसका न्यू डे ने पूरा फायदा उठाया और रिंग में मिस्टीरियो को डबल टीम मूव देते हुए मैच जीत लिया।
विजेता: न्यू डे
- फिन बैलर, ब्रॉन ब्रेकर के कारण बैकस्टेज गुस्से में दिखाई दिए। जल्द ही, लिव मॉर्गन, राकेल रॉड्रिगेज़ और डॉमिनिक मिस्टीरियो वहां आ गए। इसके बाद पता चला कि राकेल और बेली के बीच विमेंस आईसी टाइटल नंबर वन कंटेंडर्स मैच होगा। वहीं, डॉमिनिक ने फिन को बताया कि अगले हफ्ते उन्हें ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच लड़ना होगा। बैलर ने टाइटल मैच मिलने से खुश होकर मिस्टीरियो को गले लगा लिया।
WWE Raw में कोडी रोड्स का सैगमेंट
- कोडी रोड्स ने प्रोमो देते हुए बताया कि जॉन सीना MSG में मौजूद नहीं हैं। साथ ही, कोडी ने जॉन के अगले हफ्ते ब्रूसेल्स, बेल्जियम में होने वाले Raw में वापसी करने का ऐलान किया। रोड्स ने इतिहास का जिक्र करके कहा कि सीना इसी एरीना में यूएस चैंपियन बने थे और इंजरी से धमाकेदार वापसी की थी। अमेरिकन नाईटमेयर ने पार्ट टाइमर सीना को किसी फुल टाइम रेसलर से बेहतर बताया और कहा कि दिग्गज से बेहतर किसी ने भी बिजनेस को अच्छे से नहीं समझाया है। इसके साथ कोडी रोड्स ने धमकी देते हुए कहा कि वो WrestleMania में जॉन सीना को वर्ल्ड टाइटल जीतने नहीं देने वाले हैं।
WWE Raw में राकेल रॉड्रिगेज़ vs बेली (विमेंस आईसी चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर्स मैच)
- राकेल रॉड्रिगेज़ और बेली के बीच अच्छी फाइट देखने को मिली। राकेल ने जहां बेली के खिलाफ अपनी ताकत का इस्तेमाल किया, वहीं, रोल मॉडल इन-रिंग स्किल्स की मदद से रॉड्रिगेज़ पर दबदबा बनाने की कोशिश करती हुई दिखाई दीं। अंत में, लिव मॉर्गन-डॉमिनिक मिस्टीरियो ने बेली का ध्यान भटकाया और उन्होंने इन दोनों हील स्टार्स पर अटैक किया। जब रोल मॉडल ने राकेल रॉड्रिगेज़ पर डाइव लगाई तो उन्होंने बेबीफेस स्टार को कमेंट्री टेबल पर पटका। जल्द ही, राकेल ने रिंग में बेली को तहाना बॉम्ब हिट करके पिन करते हुए विमेंस आईसी टाइटल मैच में जगह बना ली।
विजेता: राकेल रॉड्रिगेज़
- चैड गेबल ने बैकस्टेज इंटरव्यू में दावा किया कि मास्क के पीछे मौजूद इंसान वो नहीं थे। इसी इंटरव्यू के दौरान उस मास्क पहने शख्स को सिक्योरिटी द्वारा ले जाता हुआ दिखाया गया।
WWE Raw में विमेंस वर्ल्ड चैंपियन इयो स्काई का सैगमेंट
- माइकल कोल ने इयो स्काई को विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनने को लेकर बधाई दी। इयो ने भी यह टाइटल जीतने को लेकर खुशी जाहिर की। कोल के बुलाने पर बियांका ब्लेयर वहां आ गईं। बियांका ने माइकल की बात मानने से इंकार कर दिया कि रिया रिप्ली को उनकी वजह से विमेंस वर्ल्ड टाइटल हारना पड़ा है। इसके बाद रिया ने आकर ब्लेयर पर गुस्सा उतारा और दोनों के बीच बहस छिड़ गई। जब इयो स्काई ने इसे रोकने की कोशिश की तो रिप्ली-बियांका ब्लेयर दोनों ने उन्हें इग्नोर करते हुए धक्का दे दिया। इससे इयो को गुस्सा आ गया और वो मामी-ब्लेयर को थप्पड़ जड़ने के बाद वहां से चली गईं।
WWE Raw के मेन इवेंट में सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस (स्टील केज मैच)
- Raw के मेन इवेंट में सीएम पंक और सैथ रॉलिंस का स्टील केज मैच में आमना-सामना हुआ। यह धमाकेदार मुकाबला साबित हुआ। इस मैच में पंक-रॉलिंस ने एक-दूसरे की हालत खराब कर दी लेकिन दोनों में से कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था। सीएम और सैथ एक-दूसरे के फिनिशर पर भी किकआउट करते हुए दिखाई दिए। यही नहीं, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस ने एक-दूसरे के फिनिशिंग मूव्स का इस्तेमाल भी किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अंत में रोमन रेंस ने वापसी करके सैथ को रिंग के बाहर खींच लिया। इस वजह से रॉलिंस मैच जीत गए। रोमन ने द आर्किटेक्ट को सुपरमैन पंच और स्पीयर हिट किया। जल्द ही, सैथ रॉलिंस की बैरिकेड से टक्कर कराई और उन्हें स्टॉम्प दे दिया। इसके बाद ऑफिशियल्स उन्हें रोकने की कोशिश करने लगे। जल्द ही, रेंस का ध्यान रिंग में गया जहां पॉल हेमन, सीएम पंक का हाल-चाल ले रहे थे। ट्राइबल चीफ ने रिंग में जाकर पंक की स्टील केज से टक्कर कराने के बाद उन्हें स्पीयर दे दिया।