हमने आपको बताया था कि WWE के लाइव इवेंट्स अब इंडिया में होने वाले है जिसका एलान हो गया है। WWE के इवेंट्स 8 और 9 दिसंबर को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में होंगे। वहीं अब उससे पहले भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। WWE में भारतीय मूल के चैंपियन जिंदर महल अब लाइव इवेंट्स के पहले इंडिया दौरा करने वाले है। जिंदर महल अपने इवेंट्स को प्रोमोट करने के लिए आ रहे हैं। इससे पहले ट्रिपल एच ने भारत में दस्तक दी थी। जिंदर महल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने भारत दौरे की जानकारी दी है। Officially announced today by @tripleh. I will be returning to India to compete at the Indira Gandhi Indoor Stadium in New Delhi on December 8th and 9th for 2 #WWELive events.... I will also be in New Delhi and Mumbai, along with The Singh Brothers October 10-13, stay posted here for more info on appearances. #ModenDayMaharaja returns to India. #WWE @wweindia #wweindia A post shared by The Maharaja (@jindermahal) on Oct 5, 2017 at 8:33pm PDT जिंदर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंड पर लिखा है " मैं 8और 9 दिसंबर को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आने वाला WWE के लाइव इवेंट्स के लिए आने वाला हूं। लेकिन उससे पहले 10 से 13 अक्टूबर को में भारत का दौरा करने वाला हूं । इस दौरान मेरे साथ सिंह ब्रदर्स भी होंगे। " बताया जा रहा है कि जिंदर महल WWE के इवेंट्स को प्रमोट साथ ही पंजाब जाएंगे जहां उनके रिश्तेदार रहते हैं। नई दिल्ली के साथ साथ जिंदर महल मुंबई का भी दौरा करने वाले है। भारत में काफी ज्यादा WWE को देखा जाता है जिसके चलते पहले कंपनी ने जिंदर को टाइटल दिया और अब लाइव इवेंट्स के जरिए अपने कारोबार को बढ़ा रही है। साल 2016 में भी WWE ने भारत में लाइव इवेंट किया था। खैर,अब देखना होगा कि इस साल WWE भारतीय फैंस को रोमांचक मैच देने में कितना सफल हो पाती है। इस बार भारतीय मूल के चैंपियन जिंदर महल सबसे ज्यादा सुर्खियों में होंगे।