John Cena On Retirement Plans: अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन जॉन सीना (John Cena) इस समय रिटायरमेंट टूर पर हैं। दिसंबर 2025 में उनके रेसलिंग करियर का अंत देखने को मिल जाएगा। कई फैंस के मन में सवाल है कि जॉन का आखिरी मैच कब और किस स्टार के खिलाफ होगा। जॉन ने हाल ही में इसपर बात की और बताया कि उन्हें भी पता नहीं है।
Entertainment Tonight के साथ बात करते हुए जॉन सीना ने रिटायरमेंट के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जब उनका आखिरी मैच होगा और वो रिटायरमेंट लेने के करीब होंगे, तो वो फैंस को बता देंगे। अभी वो एक समय पर सिर्फ एक ही कदम आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने रैंडी ऑर्टन के खिलाफ Backlash 2025 में हुए अपने मैच का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा,
"मुझे पता है कि मैं वहां (रिटायरमेंट) पहुंच जाऊंगा। ईमानदारी से बताऊं, तो यह स्पोर्ट्स की तरह महसूस होता है लेकिन मैं मेरे सामने मौजूद एक पहाड़ चढ़ रहा हूं। WWE में मैं एक बार में एक चीज कर रहा हूं। हमने आखिरी मैच सेंट लुइस में लड़ा। मेरा आखिरी मुकाबला रैंडी ऑर्टन के खिलाफ आया था और यह काफी शानदार था, जहां हमें 25 साल लंबी दुश्मनी को सामने लाने का मौका मिला। जैसे-जैसे हर अध्याय आएगा, वैसे-वैसे सभी के साथ अलग तरह की चीजें महसूस होने लगेंगी। दिसंबर 2025 के पहले हमें काफी लंबा सफर तय करना है। जब हम वहां (अंत तक) पहुंच जाएंगे, तो मैं आपको बता दूंगा।"
WWE Backlash 2025 में जॉन सीना को रैंडी ऑर्टन पर कैसे मिली जीत?
जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन के बीच WrestleMania 41 के बाद हुए Raw के एपिसोड द्वारा स्टोरीलाइन शुरू हुई। Backlash 2025 में उनका अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल के लिए मैच हुआ। यह धमाकेदार रहा और काफी बवाल मचा। रेफरी धराशाई हुए और हथियारों का उपयोग हुआ।
अंत में रैंडी ऑर्टन पंट किक लगाने वाले थे। वो जीत के करीब आ गए थे लेकिन आर-ट्रुथ ने दखल दे दिया। रैंडी ने उनपर अपना फिनिशर RKO लगा दिया। इस दखल का फायदा जॉन को मिला। उन्होंने रैंडी पर चैंपियनशिप से अटैक किया और पिन करके जीत दर्ज करते हुए टाइटल रिटेन रखा।