WWE दुनिया की सबसे बड़ी रैसलिंग कंपनी है, मगर समय-समय पर इस रैसलिंग ब्रांड को कई बाधाओं का सामना भी करना पड़ा है। इन्हीं बाधाओं से पार पाने के बाद ही विंस मैकमैहन इस मुकाम पर पहुंचे हैं लेकिन अब WWE को एक और बहुत बड़ी समस्या ने चौतरफा घेरा हुआ है। इस समस्या का नाम ऑल एलीट रैसलिंग है, जिसे प्रो रैसलिंग वर्ल्ड में कदम रखे अभी थोड़ा ही समय बीता है।
AEW से चल रही टक्कर को देखते हुए नियमों में बदलाव किए गए हैं, नई चैंपियनशिप बेल्ट लॉन्च की जा रही है और ना जाने कितने ही कितने ही बदलाव आने अभी बाकी हैं। AEW के पहले पीपीवी Double or Nothing की सफलता के बाद तो मैकमैहन फैमिली और भी अधिक दबाव में आ गई है।
चैंपियंस पर गौर करें तो फिलहाल WWE का पूरा फोकस स्पष्ट रूप से वर्ल्ड/यूनिवर्सल चैंपियंस पर ही है। इसी दौर में कुछ ऐसे भी WWE सुपरस्टार्स हैं, जो चैंपियन होकर भी चैंपियन नहीं लगते।
#3 रॉ टैग टीम चैंपियंस
कर्ट हॉकिंस और जैक रायडर ने रैसलमेनिया 35 में द रिवाइवल को हराकर रॉ टैग टीम टाइटल अपने नाम किया था। जब हॉकिंस की 269 मैचों से चली आ रही लूजिंग स्ट्रीक का अंत हुआ, तो पूरा यूनिवर्स खुशी से झूम उठा था। सोचिये हॉकिंस को कितनी खुशी मिली होगी, जब उन्हें एहसास हुआ होगा कि आख़िरकार यह 250 से भी अधिक मैचों से चला आ रहा हार का सिलसिला अब समाप्त हो चुका है।
रैसलमेनिया 35 के बाद कुछ समय के लिए उन्हें चैंपियन होने का एहसास कराया गया, मगर अब उन्हें चैंपियन बने दो महीने पूरे हो चुके हैं परन्तु उन्हें केवल रॉ में पाँच मैचों का हिस्सा बनने का मौका मिला है।
मैच तो दूर की बात है, उन्हें किसी भी किरदार में ऑन-स्क्रीन आने का भी मौका नहीं मिल पा रहा है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#2 फिन बैलर: इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन
रॉ टैग टीम चैंपियंस की तरह ही फिन बैलर ने भी इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल रैसलमेनिया 35 में ही अपने नाम किया था। एक समय WWE का कहना था कि बैलर को बहुत बड़ा पुश मिलने वाला है। अब एक टाइटल की जो उन्हें ज़िम्मेदारी सौंपी गई है, उसे देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे उन्हें चैंपियन होना ही नहीं चाहिए था।
हमें निजी तौर पर खुशी है कि उन्हें अगर यूनिवर्सल टाइटल नहीं, कम से कम इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का भार तो सौंपा गया है। बीते कुछ समय में एंड्राडे और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के बीच कुछ बेहतरीन मैच भी लड़े गए हैं लेकिन यह स्टोरीलाइन कहाँ जा रही है, फ्यूड सफल होगी या नहीं, इसकी गारंटी किसी के पास नहीं है। बैलर इससे कहीं बेहतर के हकदार हैं, जो उन्हें WWE में दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: 3 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के साथ गोल्डबर्ग के मैच जो फैंस को बहुत पसंद आएंगे
#1 समोआ जो: यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
शायद आप इस बात से सहमत ना हों, क्योंकि रे मिस्टीरियो चोटिल हुए और फिर उन्होंने उपचार के लिए बाहर जाने के लिए यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल त्याग समोआ जो के हाथों में थमा दिया है। 'जो' के हाथों में अभी ही तो दोबारा यूएस टाइटल आया है, तो स्टोरीलाइन बिल्ड-अप में थोड़ा समय तो लगेगा ही।
आपको बता दें कि रे मिस्टीरियो की चोट से पहले भी चीजें कुछ ठीक नहीं थीं। पूरा फोकस या तो वर्ल्ड टाइटल्स पर किया जा रहा है या फिर 24/7 टाइटल पर। यह नई चैंपियनशिप बेल्ट लोअर मिड-कार्ड डिवीज़न सुपरस्टार्स के इर्द-गिर्द ही घूम रही है।
यह अच्छी बात है कि सभी सुपरस्टार्स को मौका देने का प्रयास किया जा रहा है, मगर इसका मतलब यह नहीं कि बाकी अन्य चैंपियनशिप बेल्ट्स के साथ अन्याय किया जाए।
यह भी पढ़ें: रोमन रेंस के 3 ड्रीम मैच जो रैसलमेनिया 36 या इससे पहले हो सकते हैं