#1 समोआ जो: यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
शायद आप इस बात से सहमत ना हों, क्योंकि रे मिस्टीरियो चोटिल हुए और फिर उन्होंने उपचार के लिए बाहर जाने के लिए यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल त्याग समोआ जो के हाथों में थमा दिया है। 'जो' के हाथों में अभी ही तो दोबारा यूएस टाइटल आया है, तो स्टोरीलाइन बिल्ड-अप में थोड़ा समय तो लगेगा ही।
आपको बता दें कि रे मिस्टीरियो की चोट से पहले भी चीजें कुछ ठीक नहीं थीं। पूरा फोकस या तो वर्ल्ड टाइटल्स पर किया जा रहा है या फिर 24/7 टाइटल पर। यह नई चैंपियनशिप बेल्ट लोअर मिड-कार्ड डिवीज़न सुपरस्टार्स के इर्द-गिर्द ही घूम रही है।
यह अच्छी बात है कि सभी सुपरस्टार्स को मौका देने का प्रयास किया जा रहा है, मगर इसका मतलब यह नहीं कि बाकी अन्य चैंपियनशिप बेल्ट्स के साथ अन्याय किया जाए।
यह भी पढ़ें: रोमन रेंस के 3 ड्रीम मैच जो रैसलमेनिया 36 या इससे पहले हो सकते हैं