पिछले हफ्ते NXT सुपरस्टार्स ने स्मैकडाउन में रोस्टर के कई मेंबर्स पर हमला कर दिया जिसके बाद इस शो के मेन इवेंट में हुए NXT चैंपियनशिप में एडम कोल ने डेनियल ब्रायन को हराया था। इस मैच के बाद ट्रिपल एच, NXT सुपरस्टार्स के साथ रिंग में आए और धमकी देते हुए कहा कि जंग की शुरुआत हो चुकी है़। इस हफ्ते राॅ में भी NXT सुपरस्टार्स में दस्तक दी। ये सारी चीजें सर्वाइवर सीरीज 2019 के लिए हो रही है जहां ये तीनों ही ब्रांड्स कंपनी में हिस्सा लेने वाले हैं और खुद को बेस्ट साबित करना चाहते हैं। इस हफ्ते एक और NXT/रॉ/स्मैकडाउन ट्रिपल थ्रेट मैच की घोषणा हुई। आपको बता दें, इस महीनें होने वाली सर्वाइवर सीरीज में रॉ टैग टीम चैपियंस 'वाइकिंग रेडर्स' , स्मैकडाउन टैग टीम चैपियंस 'द रिवाइवल' और NXT टैग टीम चैपियंस द अनडिस्प्यूटेड एरा( काइली ओ' रेली और बॉबी फिश) ट्रिपल थ्रेट मैच में अपने ब्रांड का सम्मान बचाने के लिए रिंग में उतरेंगे।Don't sleep on this one.#RAW, #SmackDown, and @WWENXT's #TagTeamChampions will do battle at #SurvivorSeries when #TheVikingRaiders, The #UndisputedERA, and #TheRevival collide in a #TripleThreat Match! pic.twitter.com/76Tc2x8ZKf— WWE Network (@WWENetwork) November 5, 2019हालांकि, इस पीपीवी में ब्रॉक लैसनर अपने ही ब्रांड के सुपरस्टार के साथ लड़ते हुए दिखाई देंगे। लैसनर क्राउन ज्वेल में उन पर हुए हमले का बदला लेने के लिए वह रॉ में मिस्टीरियो को खोज रहे थे। हैरानी की बात तो यह है कि मिस्टर 619 ने इस हफ्ते राॅ में एक बार फिर उनकी जबरदस्त पिटाई की।इस हमले के बाद रे मिस्टीरियो ने सर्वाइवर सीरीज के लिए टाइटल शॉट की मांग की। रे मिस्टीरियो ने लैसनर के पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह एक हफ्ते के अंदर बीस्ट को दो बार शर्मिंदा कर चुके हैं। इसके बाद लैसनर ने जल्द ही उनका चैलेंज स्वीकार कर लिया और WWE ने भी ट्वीट कर सर्वाइवर सीरीज के लिए इस मैच को अधिकारिक कर दिया है।THE BEAST ACCEPTS.@BrockLesnar will defend the #WWEChampionship against @reymysterio at #SurvivorSeries! #RAW @HeymanHustle pic.twitter.com/JTjq8p8g44— WWE (@WWE) November 5, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं