कोफ़ी किंग्सटन एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में समोआ जो के खिलाफ अपना WWE चैंपियनशिप डिफेंड करने वाले हैं। हालांकि, अभी तक इस मैच में कोई भी शर्त नहीं जोड़ी गई है, लेकिन रॉ में कोरी ग्रेव्स ने इस अफवाह को हवा दी थी कि एक्सट्रीम रूल्स में कोफ़ी और जो के बीच होने जा रहे चैंपियनशिप मैच को लैडर मैच बनाया जा सकता है।
समोआ जो ने पहले ही साबित कर दिया है कि वह कोफ़ी किंग्सटन को हरा सकते हैं और रॉ में उन्होंने कोकिना क्लच देकर कोफ़ी किंग्सटन के पिछले कुछ समय में न हारने की स्ट्रीक को तोड़ दिया था। हालांकि, कोफ़ी ने टैप आउट नहीं किया था, लेकिन इस मूव के कारण वह बेहोश जरुर हो गए थे और इसी कारण उनकी टीम सिक्स-मैन टैग टीम मैच हार गई।
यह भी पढ़े: पॉल हेमन को Raw का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाने के बाद व्यूअरशिप में आया उछाल
रॉ में हुए सिक्स-मैन टैग टीम मैच में न्यू डे ने द वाइकिंग रेडर्स और समोआ जो का सामना किया था। इसी मैच के दौरान ही कोरी ग्रेव्स ने बताया कि उन्हें सूत्रों से पता चला है कि एक्सट्रीम रूल्स में समोआ जो और कोफ़ी किंग्सटन के बीच होने जा रहा मैच वास्तव में एक लैडर मैच होने वाला था।
इसके अलावा और भी किसी चीज का उल्लेख नहीं किया गया और इस मैच के लिए अभी तक किसी भी तरह के शर्त की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन, कोई-न-कोई कारण जरुर है कि क्योंकि कोरी ग्रेव्स ने मैच के दौरान ही इस बारे में बात करने की जरुरत समझी।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं