WWE ने पिछले हफ्ते Smackdown में रोमन रेंस के सैगमेंट में किया था भारी बदलाव, मौजूदा रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

WWE स्मैकडाउन (Smackdown) के एपिसोड में मचा बवाल
WWE स्मैकडाउन (Smackdown) के एपिसोड में मचा बवाल

करीब 480 दिन बाद पिछले हफ्ते WWE स्मैकडाउन (Smackdown) में रोमन रेंस (Roman Reigns) और पॉल हेमन (Paul Heyman) की जोड़ी टूट गई। रोमन रेंस ने पॉल हेमन के ऊपर अटैक कर दिया। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने आकर इसके बाद रोमन रेंस और द उसोज का बुरा हाल किया। अब शायद ब्रॉक लैसनर के साथ पॉल हेमन नजर आ सकते हैं। Smackdown के मेन इवेंट में ये सैगमेंट रखा गया था। ऑरिजिनल प्लान के मुताबिक ये सैगमेंट पहले होने वाला था। अंतिम समय में इस सैगमेंट में बदलाव कर दिया गया।

WWE Smackdown में रोमन रेंस ने पॉल हेमन के ऊपर किया अटैक

WWE हमेशा अंतिम समय में अपने प्लान में बदलाव कर देता है। Smackdown के मौजूदा एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। ऑरिजिनल प्लान के मुताबिक मेन इवेंट में द उसोज और न्यू डे के बीच मुकाबला तय किया गया था। Fightful Select की रिपोर्ट के अनुसार शो की शुरूआत रोमन रेंस प्रोमो सैगमेंट से करने वाले थे। शो शुरू होने से कुछ मिनट पहले ही इस प्रोमो सैगमेंट को मेन इवेंट में डाल दिया गया।

पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में रोमन रेंस नजर नहीं आए थे। फैंस ने सोचा था कि इस बार शो की शुरूआत रोमन रेंस की ही करेंगे। ऑरिजिनल प्लान के मुताबिक ये ही चीज़ तय की गई लेकिन इसमें बदलाव कर दिया गया। रोमन रेंस ने इस बार पॉल हेमन से बहुत कड़े सवाल पूछे लेकिन पॉल हेमन ने कोई जवाब नहीं दिया। पॉल हेमन ने अंत में कहा कि वो रोमन रेंस को ब्रॉक लैसनर से बचा रहे हैं। इसके बाद रेंस को गुस्सा आ गया और उन्होंने पॉल हेमन को फायर कर दिया। मामला यहीं खत्म नहीं हुआ और रोमन रेेंस ने पॉल हेमन को सुपरमैन पंच मारकर सभी को चौंका दिया।

रोमन रेंस ने इसके बाद पॉल हेमन के ऊपर चेयर से अटैक करना चाहा लेकिन लैसनर ने एंट्री कर ली थी। लैसनर ने पहले रिंग के बाहर द उसोज को धराशाई किया और फिर रिंग के अंदर रोमन रेंस को दो एफ-5 मार दिए। Day 1 पीपीवी में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच अब काफी मजेदार होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now