बेली को मिले दो सरप्राइज
असुका ने रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच में जेलिना वेगा को हराया था। बेली ने इसके बाद एंट्री की थी और उन्होंने ओपन चैलेंज स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए दिया था। बेली को ये नहीं पता था कि असुका फिर से रिंग में आ जाएँगी। हालांकि ये मैच डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए खत्म हुआ। बेली की कहानी यहीं पर खत्म नहीं हुई। बेली के ऊपर साशा बैंक्स ने अटैक कर दिया था। साशा बैंक्स अपने गले में पट्टा बांधकर आई थी। और इसके बाद रिंग में उन्होंने कैंडो स्टिक से बेली पर हमला किया। हालांकि बेली ने भी पलटवार किया लेकिन साशा बैंक्स ने अपने आप को संभाल लिया था।
Edited by PANKAJ