शॉन माइकल्स, क्रिश्चियन, बिग शो और रिक फ्लेयर ने अपना बदला रैंडी ऑर्टन से लिया
रेसलमेनिया 36 के बाद से इन चार दिग्गजों के ऊपर रैंडी ऑर्टन ने हमला किया था। चारों को पंट किक रैंडी ऑर्टन ने मारी थी। किसी को ये नहीं पता था कि ये चारों एक ही मैच में साथ आकर रैंडी ऑर्टन से बदला लेंगे। रैंडी ऑर्टन का मुकाबला मैकंटायर के साथ एंबुलेंस मैच में हो रहा था। रैंडी ऑर्टन रिंग में एक बार ड्रू मैकइंटायर को पंट किक मारने गए लेकिन बिग शो ने नीचे से आकर उन्हें खींच लिया और एनाउंस टेबल पर पटक दिया था।
रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर फाइट करते-करते बैकस्टेज चले गए थे।अचानक क्रिश्चियन ने आकर रैंडी ऑर्टन पर हमला बोल दिया था। रेफरी के कहने पर उन्होंने रैंडी ऑर्टन को छोड़ा। इसके बाद रैंडी ऑर्टन और मैकइंटायर की फाइट एंबुलेंस के ऊपर हो रही थी। रैंडी ऑर्टन ने मैकइंटायर को एंबुलेंस से नीचे गिरा दिया। और जैसे ही वो पीछे मुड़े तो शॉन माइकल्स ने सुपर किक मार दी। इसके बाद जब मैकइंटायर ने रैंडी ऑर्टन को एंबुलेंस के अंदर बंद किया तो उसे चलाकर रिक फ्लयेर लेकर गए।