4- ओटिस Raw टैग टीम चैंपियनशिप पर कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करें
हाल ही में मैंडी रोज़ रॉ में चली गयी थी और इस वजह से ओटिस काफी ज्यादा निराश थे। WWE उन्हें रॉ पर भेज सकता है। ओटिस ने पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि वो मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को टैग टीम बेल्ट्स पर कैश-इन कर सकते हैं।
क्लैश ऑफ चैंपियंस में वो रॉ टैग टीम चैंपियंस पर टकर के साथ कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन कर सकते हैं। साथ ही नए रॉ टैग टीम चैंपियंस बन सकते हैं। इससे वो रॉ में आ जाएंगे और इस ब्रांड का डिवीजन काफी ज्यादा मजबूत बन जाएगा।
3- नाया जैक्स और शायना बैजलर आपस में भीड़ जाएं और टाइटल्स गंवा दें
WWE नाया जैक्स और शायना बैजलर की स्टोरीलाइन दिखाने वाला था लेकिन फिर उन्होंने अचानक से टैग टीम चैंपियनशिप जीत ली। पीपीवी में उनका सामना रायट स्क्वाड से होगा।
इस मैच में अगर नाया जैक्स और शायना बैजलर आपस में भीड़ जाती हैं और इस वजह से चैंपियनशिप गंवा देती है तो ये एक बड़ा सरप्राइज होगा।
ये भी पढ़ें:- 3 मैच जिन्हें Clash of Champions में बुक करके WWE ने बहुत बड़ी गलती की