WWE ने अपने अगले पीपीवी क्लैश ऑफ चैंपियंस के लिए काफी सारे बढ़िया मैच तय कर दिए हैं। पिछले साल ये पीपीवी धमाकेदार साबित हुआ था और इस वजह से उम्मीद है कि WWE एक बार फिर पीपीवी को यादगार बनाए। अबतक पीपीवी के लिए कई सारे चैंपियनशिप मैच बुक हो चुके हैं।
रोमन रेंस का सामना यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जे उसो से होगा। ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन की भिड़ंत एम्ब्युलेंस मैच में WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाली है। इन सबके अलावा भी कई सारे मैच बुक किये गए हैं। WWE ने काफी सारी स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया है और अब क्लैश ऑफ चैंपियंस में उनका अंत होने वाला है।
ये भी पढ़ें:- WWE Clash of Champions: 3 सुपरस्टार्स जो ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन में मैच में दखल दे सकते हैं
WWE ने क्लैश ऑफ चैंपियंस में धमाकेदार मैच बुक किये। इसके बावजूद मैच कार्ड में कुछ ऐसे भी मुकाबले है जिनके लिए कोई उत्साहित नहीं है। साथ ही WWE ने इन मैचों को बुक करके काफी बड़ी गलती की है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 मैचों के बारे में जिन्हें WWE ने क्लैश ऑफ चैंपियंस में बुक करके बड़ी गलती की है।
3- बेली vs निकी क्रॉस: WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप
निकी क्रॉस से दो हफ्ते पहले स्मैकडाउन के एपिसोड में नंबर 1 कंटेंडर मैच जीता था। इसके बाद मैच की घोषणा हो गयी। बेली और निकी क्रॉस के बीच काफी सारे मैच देखने को मिल चुके हैं और ऐसे में एक बार फिर दोनों सुपरस्टार्स आमने-सामने आने वाले हैं। कोई भी इस मैच के लिए उत्साहित नहीं है।
मैच काफी ज्यादा बोरिंग रहेगा। WWE को इसे स्मैकडाउन के किसी एपिसोड में बुक करना चाहिए था। ये मुकाबला काफी बार हो गया है और इस वजह WWE का इसे पीपीवी में बुक करने का निर्णय खराब रहा। इसके अलावा कंपनी कुछ अलग मुकाबले शो में बुक कर सकती थी।
ये भी पढ़ें- WWE Clash of Champions: 3 कारण क्यों रैंडी ऑर्टन को ड्रू मैकइंटायर पर जीत मिलनी चाहिए