WWE का अगला पीपीवी क्लैश ऑफ चैंपियंस काफी ज्यादा करीब है। इस इवेंट के लिए WWE ने काफी सारे बढ़िया मैच तय कर दिए हैं। शो में WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर का सामना रैंडी ऑर्टन से एक एम्ब्युलेंस मैच में होने वाला है। दोनों सुपरस्टार्स के बीच महीनों से दुश्मनी देखने को मिल रही है।समरस्लैम 2020 में दोनों सुपरस्टार्स के बीच सिंगल्स मैच हुआ था और यहां मैकइंटायर को जीत मिली थी। इसके बाद से ही रैंडी ऑर्टन और मैकइंटायर की दुश्मनी और भी ज्यादा खतरनाक हो गयी है। WWE इस मैच को जरूर खास बनाना चाहेगा। दोनों सुपरस्टार्स के पास यहां से स्टोरीलाइन को खत्म करने का अच्छा मौका होगा।👉Drew McIntyre(c) v Randy OrtonWWE Champion Drew McIntyre will take on veteran Randy Orton in an Ambulance Match in to defend his WWE title on Sunday#SilverSports pic.twitter.com/WWYVpxrDjV— AllRoundSports (@SilverSportsGh_) September 24, 2020ये भी पढ़ें:- WWE Clash of Champions में ड्रू मैकइंटायर VS रैंडी ऑर्टन के मैच के 5 संभावित अंतमैच में जरूर कुछ इंटरफेरेंस देखने को मिल सकती हैं। अगर WWE किसी भी स्टार को यहां कमजोर नहीं दिखाना चाहता है तो मैच में कुछ सुपरस्टार्स दखल देते हुए नजर आ सकते हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 बड़े WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो क्लैश ऑफ चैंपियंस में ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन के बीच आयोजित होने वाले एम्ब्युलेंस मैच में इंटरफेयर कर सकते हैं।3- WWE सुपरस्टार कीथ लीBask in it.#WWERaw @RealKeithLee pic.twitter.com/pcO4Vdl9HP— WWE Universe (@WWEUniverse) September 22, 2020कीथ ली ने कुछ समय पहले डेब्यू किया था और इसके बाद से ही वो ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन की दुश्मनी का हिस्सा बन गए हैं। कीथ ली को Raw में काफी बड़े मैच मिले हैं लेकिन हर एक मैच DQ की वजह से खत्म हुआ है। हमेशा ही रैंडी ऑर्टन या ड्रू मैकइंटायर की इंटरफेरेंस की वजह से कीथ ली अपना मैच पूरा नहीं कर पाते थे।कुछ ऐसा ही Raw के अंतिम एपिसोड में भी देखने को मिला। उन्होंने इस चीज़ से काफी ज्यादा नाराजगी जताई है और इस वजह से वो क्लैश ऑफ चैंपियंस में बदला लेने के लिए आ सकते हैं। वो मैच में आकर ऑर्टन पर हमला कर सकते हैं क्योंकि Raw में उनकी वजह से कीथ के हाथ से WWE चैंपियनशिप मैच पाने का मौका निकल गया।ये भी पढ़ें- WWE Clash of Champions 2020: 5 शानदार चीज़ें जो पीपीवी में हो सकती हैं