WWE ने इस साल क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी के लिए काफी सारे बढ़िया मैच तय किये हैं। WWE के इस साल ज्यादातर पीपीवी शानदार साबित हुए हैं और ऐसे में क्लैश ऑफ चैंपियंस से भी काफी ज्यादा उम्मीदें रहने वाली है। रोमन रेंस चैंपियन बनने के बाद पहली बार अपने यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करेंगे।इसके साथ ही WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन के बीच एम्ब्युलेंस मैच होने वाला है। इसके साथ ही विमेंस चैंपियनशिप के लिए भी दो शानदार मैच बुक हो चुके हैं। एजे स्टाइल्स, जैफ हार्डी और सैमी जेन के बीच IC टाइटल के लिए लैडर मैच होगा। साथ ही अपोलो क्रूज को अपनी US चैंपियनशिप के लिए बॉबी लैश्ले के खिलाफ रीमैच मिलने वाला है।Blissfit @AlexaBliss_WWE pic.twitter.com/ufho3YeS1L— Tyler Bekendam (@Tyler_MeisterX) September 19, 2020ये भी पढ़ें:- WWE Clash of Champions 2020: शो से पहले सभी मैचों के नतीजों की भविष्यवाणी मुकाबलों को देखकर तो साफ पता चल रहा है कि कुछ खास जरूर होने वाला है। WWE अपने इस इवेंट को खास बनाना चाहेगा और ऐसे में उन्हें कुछ बढ़िया चीज़ें बुक करनी होगी। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 शानदार चीज़ों के बारे में जो पीपीवी में हो सकती हैं।5- एलेक्सा ब्लिस की वजह से निकी क्रॉस की WWE में बड़ी हार होAlexa Bliss hits Nikki Cross with the Sister Abigail!#SmackDown pic.twitter.com/lKaSlQfSZu— Gary Cassidy (@WrestlingGary) September 12, 2020निकी क्रॉस और बेली के बीच SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। इस मैच में इंटरफेरेंस के काफी ज्यादा चांस नजर आ रहे हैं। एलेक्सा ब्लिस मैच में दखल देते हुए नजर आ सकती हैं। पिछले कुछ समय से वो अलग तरीके से बर्ताव कर रही है और इस दौरान उन्होंने दो हफ्ते पहले निकी क्रॉस पर सिस्टर एबीगेल से हमला भी किया था।कुछ ऐसा ही वो निकी क्रॉस के मैच में कर सकती हैं। क्रॉस के लिए ये मैच अहम रहने वाला है और यहां ब्लिस उन्हें घोखा दे सकती हैं। ब्लिस को देखकर लगता है कि उन्हें कोई कंट्रोल कर रहा है और अगर उनकी वजह से क्रॉस मैच हारती है तो भविष्य में दोनों स्टार्स की दुश्मनी देखने को मिल सकती हैं।ये भी पढ़ें- WWE Clash of Champions 2020: 3 बड़े हील और 2 बेबीफेस टर्न जो शो में देखने को मिल सकते हैं