WWE के अगले पीपीवी Clash of Champions 2020 के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अब से कुछ घंटे बाद शुरू होने वाला Clash of Champions 2020 का शो फैंस के लिए एक यादगार शो बन सकता है क्योंकि इस शो में WWE ने कई धमाकेदार मुकाबले बुक किए हैं।
ये भी पढ़ें- 4 WWE सुपरस्टार्स जो Clash of Champions 2020 में वापसी कर सकते हैं
Clash of Champions 2020 में फैंस को रोमन रेंस बनाम जे उसो के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच, ड्रू मैकइंटायर बनाम रैंडी ऑर्टन के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए एंबुलेंस मैच, बेली बनाम निकी क्रॉस, जैफ हार्डी बनाम एजे स्टाइल्स बनाम सैमी जेन समेत कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिलेंगे।
यह देखना दिलचस्प होगा कि Clash of Champions में कौन से सुपरस्टार्स अपना टाइटल बचा पाते हैं और कौन से नए सुपरस्टार्स टाइटल जीतते हुए नज़र आ सकते हैं। हर पीपीवी से पहले हम आपको उसके संभावित नतीजों के बारे में बताते हैं। तो आइए इसी कड़ी में एक नज़र डालते हैं Clash of Champions 2020 में होने में वाले सभी मुकाबले के संभावित नतीजों पर।
9. Clash of Champions 2020 के प्री शो में असुका vs जेलिना वेगा के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला
Clash of Champions के प्री शो में फैंस को असुका बनाम जेलिना वेगा के बीच धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा। जेलिना वेगा का असुका के खिलाफ मुकाबले में शामिल होने उनके लिए एक बिग पुश है।
असुका हाल ही में रॉ विमेंस चैंपियन बनी थीं ऐसे में Clash of Champions में उनके टाइटल हारने की संभावना काफी कम है। इस मैच में भले ही जेलिना की हार हो लेकिन इस मुकाबले में शामिल होना ही उनके लिए बड़ी बात है। असुका Clash of Champions में जीत के साथ रॉ विमेंस चैंपियनशिप रिटेन कर सकती हैं।
अनुमान: जीत के साथ रॉ विमेंस चैंपियनशिप रिटेन करेंगी असुका