क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में रैंडी ऑर्टन को WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ एम्ब्युलेंस मैच मिलेगा। दोनों स्टार्स के बीच एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के बाद दुश्मनी शुरू हुई थी। इसके बाद दोनों स्टार्स के बीच समरस्लैम में मैच देखने को मिला।उस मैच में रैंडी ऑर्टन की हार हुई। अब द वाईपर एक बार फिर ड्रू मैकइंटायर को चुनौती देंगे। दोनों स्टार्स के बीच काफी समय से स्टोरीलाइन चल रही है और अब क्लैश ऑफ चैंपियंस में इसका अंत हो सकता है। इसके बाद दोनों बड़े रेसलर्स की राह बदल सकती हैं। ऑर्टन के पास चैंपियन बनने का काफी बड़ा मौका है और वो इस चीज़ का फायदा उठा सकते हैं।Slither ... and STRIKE.@RandyOrton just brought @DMcIntyreWWE vs. @RealKeithLee to an ABRUPT halt. #WWERaw pic.twitter.com/5oEQc5hOu8— WWE (@WWE) September 22, 2020ये भी पढ़ें:- WWE में वापसी के बाद ब्रॉक लैसनर के 3 धमाकेदार ड्रीम मैच जो देखने को मिल सकते हैंसाथ ही क्लैश ऑफ चैंपियंस से ऑर्टन एक नई फ्यूड शुरू कर सकते हैं। ऐसे में Raw रोस्टर पर द वाईपर के लिए कई सारे विकल्प है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिनके खिलाफ रैंडी ऑर्टन दुश्मनी शुरू कर सकते हैं।3- WWE स्टार कीथ लीBask in it.#WWERaw @RealKeithLee pic.twitter.com/pcO4Vdl9HP— WWE Universe (@WWEUniverse) September 22, 2020कीथ ली ने कुछ समय पहले ही मेन रोस्टर पर डेब्यू किया था। इसके बाद पेबैक में उनका रैंडी ऑर्टन के साथ मैच भी हुआ था और यहां ली ने सबको चौंका दिया था। उन्होंने रैंडी ऑर्टन को हरा दिया था। ऐसे में रैंडी ऑर्टन जरूर बदला लेना चाहेंगे। कीथ ली को WWE पुश देना चाहता है और अगर वो ऑर्टन के साथ दुश्मनी में आते हैं तो इससे उनको काफी ज्यादा फायदा हो सकता है।कीथ ली के कुछ मैच रैंडी ऑर्टन की वजह से खराब हुए हैं। ऐसे में वो भी ऑर्टन से बदला लेना चाहेंगे। ऑर्टन अगर WWE चैंपियन बन जाते हैं तो कीथ ली उन्हें चैलेंज कर सकते हैं। इससे स्टोरीलाइन और ज्यादा रोचक बन सकती हैं। फैंस दोनों स्टार्स के बीच दुश्मनी काफी पसंद करेंगे।ये भी पढ़ें:- 5 सुपरस्टार्स जिन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप या WWE चैंपियनशिप के लिए मौका जरूर मिलना चाहिए