WWE का क्लैश ऑफ चैंपियंस कुछ दिनों दूर है। हर साल WWE इस इवेंट में बड़े मैच तय करता है और इस साल भी कुछ बढ़िया मैच देखने को मिलेंगे। ये पीपीवी पहली बार थंडरडोम के अंदर देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा WWE ने अबतक 9 मैच तय कर दिए हैं। WWE के पिछले पीपीवी पेबैक में WWE चैंपियनशिप डिफेंड नहीं हुई थी।इसके बावजूद अब क्लैश ऑफ चैंपियंस में WWE चैंपियनशिप मैच का आयोजन होने वाला है। इस पीपीवी में ड्रू मैकइंटायर एक एम्ब्युलेंस मैच में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे। इस मैच के लिए शानदार बिल्डअप देखने को मिला है। समरस्लैम 2020 में भी दोनों सुपरस्टार्स का सामना हुआ था और द वाईपर को हार का सामना करना पड़ा था।great rivalry between Randy Orton and Drew McIntyre#WWERaw #WWE pic.twitter.com/Rh61YUyIir— All around WWE (@AllaroundWWE) September 22, 2020ये भी पढ़ें:- WWE Clash of Champions में ड्रू मैकइंटायर VS रैंडी ऑर्टन के मैच के 5 संभावित अंत अब एक बार फिर रैंडी ऑर्टन को मौका मिला है। अब इस दिग्गज के पास टाइटल हासिल करने का अंतिम मौका है। इसके बाद शायद ही उन्हें WWE चैंपियनशिप मैच मिले। कुछ ऐसे कारण है जिनकी वजह से लगता है कि रैंडी ऑर्टन को WWE चैंपियन बन जाना चाहिए। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 कारणों के बारे में जिनकी वजह से ऑर्टन को ड्रू मैकइंटायर पर जीत मिलनी चाहिए।3- रैंडी ऑर्टन लगातार WWE के तीसरे पीपीवी में हार नहीं झेल पाएंगेEvolution of a Viper.#WWERaw @RandyOrton pic.twitter.com/FvSfyFTaAC— WWE Universe (@WWEUniverse) September 22, 2020रैंडी ऑर्टन WWE के सबसे बड़े और मुख्य सुपरस्टार्स में से एक है। वो इस समय Raw के सबसे बड़े हील है और फैंस उन्हें टीवी पर देखना पसंद करते हैं। ऐसे में ऑर्टन का औदा हार की वजह से जरूर ही कम होता है।समरस्लैम में रैंडी को ड्रू ने हराया था और चैंपियनशिप रिटेन की थी। इसके अलावा कीथ ली ने रैंडी ऑर्टन को पेबैक में शॉकिंग तरीके से पराजित कर दिया था। वो पहले ही दो बड़े मैच अंतिम दो पीपीवी में हार गए हैं, ऐसे में अगर वो तीसरी बात भी हारते हैं तो ये निराशाजनक चीज़ होगी।ये भी पढ़ें:- WWE Clash of Champions: 3 सुपरस्टार्स जो ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन में मैच में दखल दे सकते हैं