4. जैफ हार्डी vs सैमी जेन vs एजे स्टाइल्स (आईसी चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट लैडर मैच)
![इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच](https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/90a85-16008221014757-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/90a85-16008221014757-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/90a85-16008221014757-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/90a85-16008221014757-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/90a85-16008221014757-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/90a85-16008221014757-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/90a85-16008221014757-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/90a85-16008221014757-800.jpg 1920w)
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए Clash of Champions में ट्रिपल थ्रेट मुकाबला देखने को मिलेगा। इस मुकाबले में सैमी जेन, एजे स्टाइल्स और जैफ हार्फी के बीच रिंग में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा।
सैमी जेन काफी समय से रिंग से बाहर थे और कंपनी ने अब उन्हें इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल किया है। हालांकि सैमी जेन पहले ही इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन थे और कोविड के चलते उन्हें टाइटल छोड़ना पड़ा था जिसके बाद नए चैंपियन को निर्धारित करने के लिए टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसे एजे स्टाइल्स ने जीता और नए चैंपियन बने।
अनुमान: सैमी जेन बनेंगे नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन
Edited by मयंक मेहता