#) निकी क्रॉस: नहीं जीतना चाहिए
WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए बेली बनाम निकी क्रॉस के बीच मुकाबला बुक किया गया है। इस मुकाबले में काफी हद तक संभावना है कि बेली की जीत होगी लेकिन WWE हमेशा से अपने चौंकाने वाले फैसले लेने के लिए जाना जाता है।
निकी क्रॉस WWE में बीतते समय के साथ अपनी परफॉर्मेंस का लेवल भी ऊपर लेकर जा रही हैं। ऐसे में कंपनी उन्हें यहां जीतने का मौका दे सकती है, लेकिन बेली के खिलाफ उनकी जीत नहीं होनी चाहिए। बेली के मुकाबले निकी को अभी रिंग में काफी मेहनत करने की जरूरत है। चैंपियन बनने के लिए अभी उन्हें अपनी रिंग परफॉर्मेंस को और बेहतर करना होगा।