#) सैमी जेन: जरूर जीतना चाहिए
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए Clash of Champions में ट्रिपल थ्रेट मुकाबला देखने को मिलेगा। इस मुकाबले में सैमी जेन, एजे स्टाइल्स और जैफ हार्फी के बीच रिंग में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। सैमी जेन काफी समय से रिंग से बाहर थे और कंपनी ने अब उन्हें इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल किया है।
हालांकि सैमी जेन पहले ही इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन थे और कोविड के चलते उन्हें टाइटल छोड़ना पड़ा था जिसके बाद नए चैंपियन को निर्धारित करने के लिए टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसे एजे स्टाइल्स ने जीता और नए चैंपियन बने। सही मायने में देखा जाए तो Clash of Champions में सैमी जेन ही जीत के हकदार हैं।