#) जेलिना वेगा: नहीं जीतना चाहिए
Clash of Champions 2020 के प्री शो में फैंस को असुका बनाम जेलिना वेगा के बीच धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा। जेलिना वेगा का असुका के खिलाफ मुकाबले में शामिल होने उनके लिए एक बिग पुश है।
हालांकि इस मैच में जेलिना वेगा को नहीं जीतना चाहिए। जेलिना का असुका के साथ मुकाबला होना ही उनके करियर के लिए बड़ी बात है। अगर असुका यहां हार जाती हैं तो पिछले कुछ समय से उन्हें जो बड़े सुपरस्टार के रूप में पुश मिला है वह खराब हो जाएगा। ऐसे में Clash of Champions में जेलिना वेगा कि किसी भी कीमत पर जीत नहीं होनी चाहिए।