#) रैंडी ऑर्टन: जरूर जीतना चाहिए
समरस्लैम 2020 में रैंडी ऑर्टन ने WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर के मुकाबला लड़ा था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद पेबैक पीपीवी में भी रैंडी ऑर्टन को कीथ ली के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
रैंडी ऑर्टन जैसे सुपरस्टार्स का लगातार दो पीपीवी पर हारना फैंस को पसंद नहीं आ रहा है। ऐसे में Clash of Champions 2020 में जब वह ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मुकाबला करेंगे तो फैंस उन्हें जीतते हुए देखना ज्यादा पसंद करेंगे। WWE को यहां रैंडी ऑर्टन को जीत के लिए बुक करना चाहिए।