बेली बनाम शार्लेट फ्लेयर (WWE विमेंस स्मैकडाउन टाइटल)
Ad

स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट फ्लेयर बनाम बेली के बीच धमाकेदार मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है। कंपनी ने बेहद कम समय में इस मुकाबले की शानदार बुकिंग की है। यह देखना दिलचस्प होगा कि इसमें किसकी जीत होगी।
Ad
वर्तमान में बेली चैंपियन हैं और उन्हें शायद टाइटल की सख्त जरूरत है ऐसे में कंपनी यहां शार्लेट फ्लेयर को हार के लिए बुक कर सकता है। कंपनी शायद शार्लेट को बड़े पीपीवी में चैंपियन बनाने पर विचार कर रही है।
अनुमान: जीत के साथ टाइटल रिटेन करेंगी बेली।
Edited by PANKAJ JOSHI