बेली का मैच असुका के साथ हुआ
स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए बेली का मैच पहले निकी क्रॉस केे साथ होने वाला था। ये मैच फिर नहीं हुआ। लेकिन बेली ने आकर खुली चुनौती पेश की। इस चुनौती को असुका ने स्वीकार किया। दोनों के बीच मैच अच्छा हुआ। लेकिन बेली ने रिंग के बाहर चेयर का इस्तेमाल किया और ये मैच डिस्क्वालिफाई हो गया। इस बीच पीछे से साशा बैंक्स ने बुरी तरह बेली के ऊपर अटैक कर दिया था।
Edited by PANKAJ