WWE Clash of Champions पीपीवी अब खत्म हो चुका है और यह पीपीवी काफी ज्यादा जबरदस्त साबित हुआ। Clash of Champions साल का वो पीपीवी है, जिसमें दोनों ब्रांड की हर एक चैंपियनशिप डिफेंड होती है। हालांकि पीपीवी की शुरुआत से पहले ही WWE ने फैंस को डबल झटका दिया, जब इस बात का ऐलान किया कि शायना बैजलर, निकी क्रॉस और नाया जैक्स मेडिकली क्लियर नहीं है और इसी वजह से विमेंस टैग टीम और SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच को कैंसिल कर दिया गया।हालांकि इसके बावजूद Clash of Champions की शुरुआत जबरदस्त आईसी चैंपियनशिप मैच के साथ हुई। इसके अलावा भी पीपीवी में काफी कुछ देखने को मिला। रोमन रेंस, असुका, द स्ट्रीट प्रॉफिट्स, ड्रू मैकइंटायर जैसे दिग्गज चैंपियन एक्शन में नजर आए।यह भी पढ़ें: रैंडी ऑर्टन के ऊपर WWE के दिग्गजों द्वारा किए गए हमले के बाद ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाबमेन इवेंट में रोमन रेंस और जे उसो के बीच बेहतरीन मैच देखने को मिला, जिसमें शानदार तरीके से स्टोरीटेलिंग की गई। इसमें जे उसो के भाई जिमी उसो भी शामिल हुए और रेंस का काफी खतरनाक रूप देखने को मिला।आइए नजर डालते हैं Clash of Champions पीपीवी के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइ्ट्स पर:#) Clash of Champions के प्री-शो में शिंस्के नाकामुरा और सिजेरो ने लूचा हाउस पार्टी को हराते हुए SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। The Swinging Kinshasa spells the end.@WWECesaro & @ShinsukeN are STILL your #SmackDown #TagTeamChampions! #WWEClash pic.twitter.com/olA91cAIJv— WWE (@WWE) September 27, 2020Ain't no party like a #LuchaHouseParty. 🎉🎉🎉#WWEClash @KalistoWWE @LuchadorLD pic.twitter.com/dObi2sJh1r— WWE Universe (@WWEUniverse) September 27, 2020🎶 Feelin' those good vibrations 🎶#WWEClash @ShinsukeN pic.twitter.com/X8Gn3ahVIY— WWE Universe (@WWEUniverse) September 27, 2020