WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस में कितने टाइटल चेंज होंगे?
WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस एक ऐसा इवेंट है जहां कंपनी के हर एक चैंपियन को अपना टाइटल डिफेंड करना होगा। इस साल शो में कुल 9 चैंपियनशिप मुकाबलों को जोड़ा गया है।
अब Cagesideseats की एक चौंकाने वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस में केवल एक टाइटल चेंज देखने को मिलेगा। एक तरफ रैंडी ऑर्टन के नए चैंपियन बनने की संभावना अधिक हैं, वहीं अगर दूसरा टाइटल चेंज हुआ तो द स्ट्रीट प्रॉफिट्स को अपनी चैंपियनशिप बेल्ट्स गंवानी पड़ सकती हैं।
रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए क्या थे असली प्लांस?
WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस में ज़ेलिना वेगा को असुका के खिलाफ रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच दिया गया है। लेकिन डेव मेल्टजर ने अपनी एक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि शुरुआत में असुका vs शायना बैज़लर रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच का प्लान तैयार किया गया था।
वहीं पेटन रॉयस के सिंगल्स पुश के बारे में Wrestletalk की रिपोर्ट में कहा गया है कि केवल विंस मैकमैहन ही नहीं बल्कि कंपनी के कई बड़े अधिकारी रॉयस को पुश देना चाहते हैं।