क्लैश ऑफ चैंपियंस काफी अच्छा रहा, WWE के सभी टाइटल का यहां देखा गया। कुछ टाइटल बदल गए जबकि कुछ नए चैंपियन भी दिखे। पूर्व चैंपियन ने वापसी की जबकि मेन इवेंट भी काफी शानदार था । कुल मिलाकर देखा जाए तो ये शो अच्छा था और फैंस को भी पसंद आया।
(क्लैश ऑफ चैंपियन अच्छा था, अब रॉ के लिए रुका नहीं जा रहा है)
(क्लैश ऑप चैंपियंस का बढ़िया शो और अच्छा अंत)
(WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस काफी अच्छी थी)
(सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रौमैन का मैच काफी अच्छा था। )
(क्लैश ऑफ चैंपियंस में शुरुआत से लेकर अंत तक ज्यादा खास मैच नहीं थे। रोमन रेंस और रोवन का मैच फिर बी ठीक था। उसके बाद अच्छा मैच रॉलिंस और स्ट्रोमैन का दिखा। अंत में काफी जबरदस्त सरप्राइज था।)
(एक अच्छा पीपीवी , वक्त बिल्कुल बेकार नहीं हुआ। )
(मैं क्लैश ऑफ चैंपियंस को 10 में से 6.5 अंक देता हूं। पहला हाफ काफी बेकार था लेकिन दूसरा हाफ अच्छा था।)
(देखा जाए तो क्लैश ऑफ चैंपियन काफी अच्छी थी। रोमन रेंस और एरिक का मैच मेरे ख्याल से इस रात का सबसे अच्छा मैच था। ल्यूक की वापसी हैरान करने वाली थी।फीन्ड ने जो रॉलिंस पर अटैक किया वो भी अच्छा था। )
(वायट फैमिली एक बार फिर से टॉप है)
(मैं खुश हूं कि फीन्ड सामने आए)
(मैं शो के बारे में सोच रहा था लेकिन लास्ट के 4 मैच सही थे और अंत भी। )
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं