WWE न्यूज: सीएम पंक ने फिर लगाए WWE पर गंभीर आरोप

Enter caption

सीएम पंक को गए हुए पांच साल हो गए है। लेकिन WWE यूनिवर्स अभी उन्हें लाने की मांग करता है। अभी भी फैंस उनके बहुत प्यार उनसे करते है। हालांकि ये बात अलग है कि सीएम पंक अब अपने पुराने साथियों से प्यार नहीं करते है।

MMAFighting.com को हाल ही में सीएम पंक ने अपना इंटरव्यू दिया। यहां सीएम पंक ने बताया कि WWE में क्या गलत है। इससे पहले भी कई बार WWE पर सीएम पंक आरोप लगा चुके है।

सीएम पंक ने UFC में दो फाइट लड़ी है। दोनों फाइट वो हार चुके है। इस समय CFFC में कमेंट्री की भूमिका में हैं। अभी अफवाहें सामने आ रही है कि कोडी रोड्स और द यंग बक्स एक नई रैसलिंग प्रमोशन में नजर आएंगे। क्रिस जैरिको और जिम रॉस भी इसमें पहले से शामिल है। इसका नाम एलीट है।

इस प्रमोशन के बारे में बोलते हुए सीएम पंक ने कहा कि,WWE सुपरस्टार सिर्फ किसी अलग प्रमोशन में ही पैसा कमा सकते है। ऐसा WWE में नहीं हो सकता है। कोडी रोड्स और यंग बक्स ने जो फैसला लिया है वो उनके और उनकी फैमिली के लिए काफी अच्छा है। कई लोग WWE के मुझसे बात करते है। क्या पता अभी WWE बदल गया हो। लेकिन अपनी फैमिली को सपोर्ट करने और पैसा कमाने के लिए इससे बाहर ही जाना पड़ेगा। WWE में ऐसा नहीं हो सकता है।

पंक ने कंपनी के बारे में बोलते हुए कहा कि,"यंग बक्स और कोडी रोड्स अगर जा रहे है को उन्होंने वहां प्राइस भी दिया होगा। अगर वो WWE में आते तो फिर अलग टाइप के बन जाते। जैसे शो में सभी लोग है वैसे ही वो हो जाते। अगर कहींं और वो जा रहे है तो उन्हें नया करेक्टर वहां पर मिलेगा। ये WWE में नहीं हो सकता हैं।"

सीएम पंक ने अभी प्रो रैसलिंग में वापसी से भी इंकार कर दिया है। सीएम पंक ने कहा कि उन्हें ज्यादा भी ऑफर किया जाएगा तो वो अभी यहां पर नहीं जाएंगे। सीएम पंक इस समय UFC का हिस्सा है। हालांकि ऐसा लगता है कि उनका करियर यहां खत्म हो चुका है। कई जगह उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया है।

WWE की सभी खबरें, रिजल्ट्स यहां क्लिक कर पढ़ें

Quick Links