अभी हाल ही में सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस की इंजरी को लेकर काफी अफवाहें आ रही थी। कभी कुछ रिपोर्ट आर रही थी कभी कुछ। लेकिन अब डब्लू डब्लू ई (WWE) ने एलेक्सा की इंजरी को लेकर ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर दिया है।
WWE ने अपनी इस स्टेटमेंट में कहा,"एलेक्सा ब्लिस को इंजरी हुई है। हालांकि ये ज्यादा बड़ी नहीं है। इंजरी काफी छोटी है तो वो जल्द ही एक्शन में नजर आएंगी"।
हैल इन ए सैल के बाद एलेक्सा ब्लिस एक्शन में नजर नहीं आई है। निकी क्रास और एलेक्सा ने यहां पर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप गंवा दिया था।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े कारण क्यों Survivor Series 2019 में रे मिस्टीरियो को WWE चैंपियन नहीं बनना चाहिए
WWE ने अपने स्टेटमेंट में ये बता दिया है कि इंजरी काफी छोटी है। तो इस हिसाब से एलेक्सा ब्लिस जल्द ही एक्शन में नजर आएंगी। सर्वाइवर सीरीज से पहले शायद वो रिंग में वापसी कर लेंगी।
हालांकि इनकी चोट को लेकर पहले से कई रिपोर्ट में खबर सामने आ गई थी। इस बात का पूरी तरह खुलासा नहीं हुआ था कि चोट लगी है या नहीं है। WWE ने अब इसे क्लियर कर दिया है। अभी इस बात का पता नहीं है कि वो कब तक वापसी करेंगी। सर्वाइवर सीरीज में अभी काफी टाइम है, उससे पहले वो वापसी करते हुए नजर आ सकती है। निकी क्रास के साथ उन्होंने अच्छा काम किया था। इनकी फाइट बेली और साशा के साथ चल रही है। शायद वो फिर से टैग टीम के तौर पर वापसी करेंगी और रिंग में एक्शन में नजर आएंगी। टैग टीम के तौर पर एलेक्सा और निकी क्रास ने अच्छा काम किया। ये टैग टीम चैंपियन भी बने।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं