WWE WrestleMania 38 में इस बार फैंस को काफी मजा आएगा। WWE ने एक और बड़े मैच का ऐलान कर दिया है। पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) का मुकाबला हैप्पी कॉर्बिन (Happy Corbin) के साथ होगा। इस मैच की उम्मीद पहले से की जा रही थी। डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में कुछ समय पहले ही इस मैच पर मुहर लगा दी थी। WWE WrestleMania 38 में ड्रू मैकइंटायर और हैप्पी कॉर्बिन के बीच होगा मुकाबलाहैप्पी कॉर्बिन और मैकइंटायर की राइवलरी पिछले कुछ महीनों से चल रही है। इसमें मैडकैप मॉस भी शामिल थे। मैडकैप मॉस और मैकइंटायर के बीच तीन मुकाबले हो चुके हैं। तीनों मुकाबलों में मैकइंटायर जीत हुई। इन तीनों मैचों में मैडकैप का साथ हैप्पी कॉर्बिन ने दिया लेकिन वो जीत नहीं पाए। Day 1 और Elimination Chamber इवेंट में मैकइंटायर की जीत हुई थी। इसके बाद ब्लू ब्रांड के एपिसोड में भी इन दोनों की बीच मुकाबला हुआ था। मैडकैप मॉस की गर्दन में चोट भी लग गई थी। अब मैकइंटायर का फोकस हैप्पी कॉर्बिन के ऊपर चला गया है। कॉर्बिन ने भी मैकइंटायर को काफी परेशान किया था। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच अभी तक सिंगल मैच कभी नहीं हुआ। इस बार मेंस रंबल मैच में भी मैकइंटायर ने हैप्पी कॉर्बिन को एलिमिनेट किया था। WWE WrestleMania@WrestleMania.@DMcIntyreWWE gets #HappyCorbin one-on-one on #WrestleMania Saturday!@BaronCorbinWWE @MadcapMoss wwe.com/shows/wrestlem…11:18 AM · Mar 3, 2022963199.@DMcIntyreWWE gets #HappyCorbin one-on-one on #WrestleMania Saturday!@BaronCorbinWWE @MadcapMoss wwe.com/shows/wrestlem… https://t.co/NATBjUCrflWrestleMania 38 में उम्मीद के मुताबिक मैकइंटायर और कॉर्बिन की राइवलरी खत्म हो जाएगी। इस मैच में जरूर सभी के फेवरेट मैकइंटायर होंगे। बड़े इवेंट्स में मैकइंटायर का काम अभी तक सही रहा। पिछले दो साल से WWE ने भी मैकइंटायर को अच्छा पुश दिया। पिछले तीन WrestleMania की बात करें तो मैकइंटायर ने रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले का सामना किया। दो साल पहले ब्रॉक लैसनर को हराकर मैकइंटायर ने WWE चैंपियनशिप जीती थी। WrestleMania 38 का आयोजन 2 और 3 अप्रैल को होगा। 2 अप्रैल को मैकइंटायर और कॉर्बिन के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। फैंस को जरूर इस मैच में मजा आएगा। इस बार कॉर्बिन के साथ रिंगसाइड में मैडकैप मॉस होंगे। मैकइंटायर को मॉस से सावधान रहना पड़ेगा। WWE ने अभी तक इस राइवलरी को शानदार अंदाज में बिल्ड किया है।